
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख़ खान अपने जन्मदिन पर हर साल मन्नत के बाहर जमा हुए फैन्स का अभिवादन करते हैं। लेकिन इस बार वे ऐसा नहीं कर सके। SRK के 60वें बर्थडे पर 2 नवम्बर को उनके फैन्स की भीड़ मन्नत के बाहर इकट्ठी हुई। लेकिन इस बार उन्हें निराश होकर वहां से अपने घर लौटना पड़ा। 'किंग' स्टार ने अपने फैन्स के दर्द और निराशा को महसूस किया और सोशल मीडिया के जरिए ना केवल ना मिल पाने की वजह बताई, बल्कि फैन्स से माफ़ी भी मांगी। उनकी मानें तो भीड़ की सुरक्षा कारणों से वे मन्नत से बाहर नहीं आ सके।
शाहरुख़ खान ने X पर फैन्स के नाम भावुक मैसेज लिखा है। वे लिखते हैं, "अथॉरिटीज ने मुझे सूचित किया कि मैं बाहर आकर उन सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊंगा, जो मेरा इंतज़ार कर रहे हैं। मैं बहुत-बहुत माफ़ी चाहता हूं। लेकिन मुझे बताया गया कि यह क्राउड कंट्रोल इश्यूज के चलते सभी की सुरक्षा के लिए है।"
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan के 10 दमदार डायलॉग, जो बनाते हैं उन्हें बॉलीवुड का किंग
शाहरुख़ खान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वे अपने फैन्स को बहुत याद करेंगे, खासकर तब जबकि इस बार वे अपने बर्थडे पर उनसे मिल नहीं पाए। शाहरुख़ खान ने पोस्ट में लिखा है, "मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया और यकीन मानिए मैं आपको देखना आपसे ज्यादा मिस करूंगा। आप सभी से मिलने और प्यार बांटने के लिए उत्सुक हूं। लव यू ऑल।"
यह भी पढ़ें : King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए
दरअसल, रविवार को शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के बाहर उनके फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी। इससे सड़क पर जाम लग रहा था। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की। अथॉरिटीज ने शाहरुख़ खान के फैन्स से घर जाने की गुजारिश की और सड़क ब्लॉक कर दी। फिर भी कुछ फैन्स मन्नत के सामने मौजूद बीच से होते हुए सुपरस्टार के बंगले के बाहर पहुंच गए।
शाहरुख़ खान ने अपना 60वां बर्थडे अलीबाग में मनाया, जहां उनके साथ उनके फैमिली मेम्बर्स और फराह खान और रानी मुखर्जी जैसे करीबी दोस्त रहे। इधर, मुंबई में उनके बंगले मन्नत के बाहर दिन भर उनके फैन्स की भीड़ जमा रही।शाहरुख़ शाम को मन्नत पहुंचे भी। लेकिन माना जा रहा है कि फैन्स से मिलने के लिए उन्होंने जरूरी इजाज़त नहीं ली थी। जबकि कुछ दिन पहले ही शाहरुख़ ने फैन्स से वादा किया था कि वे अपने बर्थडे पर फैन्स से मुलाक़ात जरूर करेंगे। फिर भले ही उन्हें हार्ड हैट ही क्यों ना पहनना पड़े। हालांकि, वे अपना वादा नहीं निभा पाए और फैन्स को निराशा के साथ अपने-अपने घर रवाना होना पड़ा।