
Akshay Kumar Wishes Shah Rukh Khan 60th Birthday: रविवार 2 नवंबर को शाहरुख खान 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार ने सुपरस्टार को खास अंदाज़ में विश किया है। खिलाड़ी कुमार ने शाहरुख के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शक्ल से 40, अक्ल से 120। हैप्पी बर्थडे दोस्त।"
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान रविवार, 2 नवंबर को 60 साल के हो गए और उनके इंडस्ट्री के दोस्त और को-एक्टर सोशल मीडिया पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने किंग खान के जन्मदिन के लिए शानदार मैसेज शेयर किया और कहा कि वह अपनी उम्र के तो नहीं लगते।
ये भी पढ़ें-
SRK को बर्थडे पर क्यों गिफ्ट नहीं देती Taapsee Pannu, फूल देने से इस बात का डर
शाहरुख के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "शाहरुख, आपके इस खास दिन पर ढेर सारी बधाई। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। 40 से 40, 120 से 120 ;) जन्मदिन मुबारक हो दोस्त। खुश रहो।"
दिलचस्प बात यह है कि अक्षय और शाहरुख दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आउट साइडर होने के बावजूद, उन्होंने बॉलीवुड में किसी भी तरह के जुड़ाव के बिना सफलता के अपने रास्ते खुद बनाए।
दोनों ने 1997 की क्लासिक फिल्म 'दिल तो पागल है' में साथ काम किया था, जिसमें शाहरुख ने राहुल के रूप में लीड रोल निभाया था। वहीं अक्षय ने अजय का किरदार निभाया था। बॉलीवुड के दो सबसे बड़े स्टार ने इसके बाद किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।
ये भी पढ़ें-
Nita Ambani Birthday: मुकेश अंबानी की पत्नी का कौन क्लोज फ्रेंड, लिस्ट में ये सेलेब्रिटी शामिल