- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SRK को बर्थडे पर क्यों गिफ्ट नहीं देती Taapsee Pannu, फूल देने से इस बात का डर
SRK को बर्थडे पर क्यों गिफ्ट नहीं देती Taapsee Pannu, फूल देने से इस बात का डर
Taapsee Pannu does not give gifts to Shahrukh: शाहरुख खान का 2 नवंबर को बर्थडे है। इससे पहले कई सेलीब्रिटी ने किंग खान के बारे में अपनी राय जताई है। तापसी पन्नू तो उन्हें किसी कीमत पर नाराज नहीं करना चाहती हैं। इस वजह से उन्हें गिफ्ट तक नहीं देती।

तापसी पन्नू खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हैं कि शाहरुख खान उन्हें पहचानते हैं। लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे मुझे पहचानते हैं, मेरा नाम उन्हें याद हैं। मेरे लिए ये किसी आश्चर्य से कम नहीं।
तापसी ने शाहरुख खान के घरआयोजित पार्टी का जिक्र करते हुए बताया, एक बार शाहरुख ने उन्हें उड़ती नजर से देखा। फिर वो किसी से मेरी तारीफ करने लगे। मुझे तो पहले यकीन ही नहीं हुआ कि वे ये सब मेरे लिए कह रहे हैं। फिर उन्होंने ही मुझसे कहा कि ये तुम्हारी तारीफ हो रही थी।
शाहरुख खान 2 नवंबर को 60वां बर्थडे मनाएंगे। तापसी पन्नू उन्हें बर्थडे विश जरुर करेंगी, लेकिन बिना किसी गिफ्ट के। दरअसल वे किंग खान के लिए कभी गिफ्ट नहीं लेतीं, क्योंकि उन्हें इतने बड़े स्टार को उनकी पसंद का तोहफा देना मुश्किल लगता है।
जब तापसी से पूछा गया कि वे शाहरुख के बर्थडे इवेंट में जाती हैं, तो उनके लिए क्या ले जाती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने बड़े ही साफगोई से कहा कि वे इतने बड़े एक्टर के लिेए क्या गिफ्ट ले जा सकती हैं। वे उन्हें फ्लावर भी देना नहीं चाहती हैं, दरअसल उन्हें पता ही नहीं कि किंग खान को कौन से फूल पसंद हैं। फिर वे क्यों किसी की नापसंद वाली चीज को लेकर जाएं।
तापसी पन्नू ने कहा वे शाहरुख खान के लिए कोई तोहफा नहीं ले जाती। उन्होंने ये भी कहा कि सच तो ये है वे ऐसा करने से डरती हैं। एक्ट्रेस ने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि मैं किसी राइटर की बुक गिफ्ट करें, हो सकता वे इसे नापसंद करते हों, तब तो मेरा पत्ता ही कट जाएगा।
तापसी पन्नू ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'झुम्मांडी नादम' से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में साल 2013 में कॉमेडी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से उन्होंने अपनी शुरुआत की। 'बेबी' (2015) और 'पिंक' (2016) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहना मिली। इसके बाद,'बदला', 'मुल्क', 'मनमर्जियां', 'मिशन मंगल', 'थप्पड़', 'हसीन दिलरुबा' 'सांड की आंख' और 'रश्मि रॉकेट' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिलाया।