
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 44 साल की हो गई हैं। 2 नवम्बर 1981 को मुंबई में पैदा हुईं ईशा देओल ने बर्थडे पर अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों पैरेंट्स के साथ दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है। ईशा की यह तस्वीर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। खासकर ऐसे हालात में जब धर्मेन्द्र अस्पताल में भर्ती हैं और उनके चाहने वाले चिंतित हैं। बता दें कि हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र बीते तकरीबन एक हफ्ते से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ईशा देओल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें धर्मेन्द्र ने मैरून कलर की शर्ट पहनी है और हेमा भी मैचिंग साड़ी में दिख रही हैं। धर्मेन्द्र ने हेमा के कंधे पर हाथ रखा है और ईशा प्यार से अपनी मां के बाजू से चिपकी हुई हैं। ईशा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मैं आपकी वजह से हूं। आई लव यू पापा और मम्मा।" इसके साथ उन्होंने स्मूचिंग, रेड हार्ट, नजर बट्टू और हगिंग फेस इमोजी शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: सांस लेने में तकलीफ, ICU में भर्ती, कैसी है ही-मैन की हालत?
ईशा ने आगे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, "जन्मदिवस की प्यारी-प्यारी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी को प्यार। खुश, स्वस्थ और मजबूत बने रहिए।" उन्होंने अपनी पोस्ट में धर्मेन्द्र और हेमा के इंस्टाग्राम अकाउंट आपका धरम और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को टैग किया है।
दो दिन पहले ही ईशा देओल ने पापा धर्मेन्द्र की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने रेड हार्ट, नज़र बट्टू और स्ट्रेंथ की इमोजी शेयर करते हुए लिखा था, "पापा, आप सबसे बेहतर हैं। लव यू।" बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' में धर्मेन्द्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का लीड रोल है। यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज होगी।
ईशा देओल की बात करें तो उन्हें इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में देखा गया था। उनकी किसी अपकमिंग फिल्म की जानकारी अभी पब्लिकली उपलब्ध नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।