Shahrukh Khan King First Look: डर नहीं दहशत हूं.. SRK का अबतक का सबसे खूंखार लुक

Published : Nov 02, 2025, 12:18 PM ISTUpdated : Nov 02, 2025, 12:42 PM IST
shahrukh khan first look revealed from film king

सार

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मूवी से उनका पहला लुक और टीजर शेयर किया है। टीजर में वे खूंखार नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं।

शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन और खास बताने हुए उनकी अपकमिंग फिल्म किंग से उनका पहला लुक और शानदार टीजर रिलीज किया गया है। टीजर रिलीज होते ही फैन्स क्रेजी हो गए है और लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। सामने आए किंग के टीजर में शाहरुख एकदम अलग और खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट कर लिखा- सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- #KING #KingTitleReveal, ये शो का टाइम है! सिनेमाज 2026 में।

क्या है शाहरुख खान की फिल्म किंग के टीजर वीडियो में

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म किंग से उनका पहला लुक सामने आ गया है। 1.12 मिनट के फिल्म किंग के टीजर वीडियो में शाहरुख का अबतक का सबसे खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। सामने आए टीजर में शाहरुख जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। टीजर में ग्रे शेड के बाल, कान में बाली, नाक से बहता खून और एकदम डिफरेंट अंदाज में दिख रहे हैं शाहरुख। टीजर की शुरुआत में दिखाया कि समुंदर में लहरें उठ रही है और उसके बीचोबीच एक बड़ा बंगला दिखाई दे रहा है। फिर बैकग्राउंड में शाहरुख की आवाज आती है-कितने खून किए हैं याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में ऐसा एहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है। इसी के साथ शाहरुख ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिर उनका एक डायलॉग सुनाई देता है- और मैं उसकी वजह, हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम। इसके साथ ही फिल्म का टाइटल किंग रिवील किया जाता है। इसके साथ ही शाहरुख की बेहद स्टाइलिश लुक में एंट्री होती है। फिर एक और डायलॉग सुनाई देता है- डर नहीं दहशत हूं, इट्स शो टाइम।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी

 

फिल्म किंग के बारे में

फिल्म किंग को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान लीड रोल में हैं। बता दें कि फिल्म में अभिषेक विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया गया है। हालांकि, डेट अभी भी कन्फर्म नहीं है, लेकिन इस 2026 में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख पिछले 2 साल से किसी मूवी में नजर नहीं आए। 2023 में उनकी पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। पठान-जवान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 8 हीरोइन, 2 को छोड़ सब 50 पार-3 को अब पहचानना भी मुश्किल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू