
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कुछ नई फिल्में रिलीज हुई, हालांकि, प्रभास की बाहुबली द एपिक के अलावा बॉक्स ऑफिस पर कोई भी कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, पहले से ही थिएटर्स में अपना जलवा दिखाने वाली दो फिल्में थामा और एक दीवाने की दीवानियत अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। दोनो ही फिल्मों ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना रखी है। दोनों ही मूवी के 12वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं।
पहले बात करते हैं आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा के कलेक्शन की। फिल्म की रिलीज को 12 दिन हो गए है और इसकी कमाई की रफ्तार अभी भी तेज बनी हुई है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थामा ने पहले दिन 24 करोड़ से अपना खाता खोला था। फिल्म ने दूसरे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन इसने 13 करोड़ कमाए थे। चौथे दिन मूवी की कमाई 10 करोड़ रही। फिल्म ने पहले शनिवार 13.1 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, रविवार को इसने 12.6 करोड़ कमाए थे। फिल्म ने पहले सोमवार 4.3 करोड़ कमाए थे। पहले वीक मूवी ने 108.4 करोड़ का कारोबार किया था। 11वें इसका कलेक्शन 3 करोड़ रहा। 12 दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ कमाए। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 115.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने 2025 की टॉप 10 में मौजूद अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (113.62 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि ये जॉली एलएलबी 3, जिसने 117.01 करोड़ कमाए है, को भी जल्दी पीछे छोड़ देगी। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 155.25 करोड़ कमा लिए हैं। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार है और मूवी का बजट 145 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... Baahubali The Epic Box Office Day 2: प्रभास की मूवी ने देवउठनी ग्यारस पर कमाए इतने करोड़
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत भी थामा के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखाया। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन इसने 6 करोड़ कमाए थे। चौथे दिन फिल्म की कमाई 5.5 करोड़ रही थी। पहले वीक फिल्म ने 55.15 करोड़ का कारोबार किया था। 11वें दिन इसने 2.35 करोड़ कमाएष 12वें दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी कर 60.65 कोरड़ का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड इसने 78.50 करोड़ कमा लिए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि डायरेक्टर मिलाप जावेरी की ये फिल्म जल्दी 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 8 हीरोइन, 2 को छोड़ सब 50 पार-3 को अब पहचानना भी मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।