कियारा आडवाणी ने डिलीवरी के बाद साइन की पहली फिल्म, इस दिग्गज एक्ट्रेस के रोल में आएंगी नजर

Published : Nov 01, 2025, 07:50 PM IST
कियारा आडवाणी

सार

Kiara Advani Upcoming Film: कियारा आडवाणी ने मैटरनिटी ब्रेक के बाद अपनी पहली फिल्म साइन की है। वह सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की फिल्म 'कमाल और मीना' में मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी।

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इस साल जुलाई में अपनी बेटी का स्वागत किया। कियारा इस समय मैटरनिटी ब्रेक पर हैं और फिलहाल उनकी आने वाली किसी फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। खबर है कि वो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'शक्ति शालिनी' में काम करने वाली थीं, लेकिन उनकी जगह अनीत पड्डा ने ले ली है। कियारा को 'डॉन 3' में भी लीड रोल में लेने की घोषणा की गई थी, लेकिन खबर है कि कृति सनेन ने उनकी जगह ले ली है। वहीं अब खबर आ रही है कि कियारा के हाथ एक और फिल्म लगी है।

कब शुरु होगी कियारा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग?

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने डिलीवरी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है और वो सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की फिल्म 'कमाल और मीना' में मीना कुमारी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'महीनों से बातचीत चल रही थी। कियारा में निर्देशक को एक ऐसी कलाकार मिल गई है, जिसमें पुराने बॉलीवुड आकर्षण के साथ-साथ मीना कुमारी के जीवन के साथ न्याय करने की भावनात्मक गहराई भी है।' रिपोर्ट्स के अनुसार, कमाल और मीना की शूटिंग साल 2026 की पहले 6 महीने में शुरू होगी। एक अन्य सूत्र ने कहा, 'इससे कियारा को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा, क्योंकि उन्हें उर्दू की मूल बातें सीखनी होंगी।' फिल्म 'कमाल और मीना' की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी।

ये भी पढ़ें..

क्या 'भूल भुलैया 4' में 'रूह बाबा' बनकर फिर लौट रहे कार्तिक आर्यन? अनीस बज्मी ने बताया सच

Nita Ambani Birthday: मुकेश अंबानी की पत्नी का कौन क्लोज फ्रेंड, लिस्ट में ये सेलेब्रिटी शामिल

कियारा आडवाणी वर्कफ्रंट

आपको बता दें कियारा ने साल 2014 में कॉमेडी-ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एम.एस धोनी अन्टोल्ड स्टोरी' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं कियारा की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो 'कमाल और मीना' के अलावा यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में दिखाई देंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर