Bhool Bhulaiyaa 4 Confirm: डायरेक्टर अनीस बज्मी ने 'भूल भुलैया 4' की पुष्टि की है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। उन्होंने संकेत दिया कि फिल्म में विद्या और माधुरी की वापसी हो सकती है या कोई नई एक्ट्रेस भी शामिल हो सकती है।
फिल्म 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो जल्द ही इस फिल्म का चौथा पार्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म में लीड रोल में कौन नजर आएगा।
'भूल भुलैया 4' में कौन होगा लीड एक्टर
अनीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए कहा, 'लड़के ने कमाल का काम किया है। अगर भूल भुलैया नहीं होती तो दुनिया को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के बारे में कभी पता नहीं चल पाता। मैं कार्तिक के साथ कुछ कॉमेडी फिल्में करने की प्लानिंग बना रहा हूं।' फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या 'भूल भुलैया 4' उनमें से एक है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'निश्चित रूप से। इस फिल्म का काम होने वाला है। सीरीज ने सालों में जो प्यार पाया है, वो बहुत ज्यादा है। तो हां, यह हो रहा है। इसमें कार्तिक ही होगा।' हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..
Aishwarya Rai देश की दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस, जानिए पहली कौन? नेटवर्थ में कितना अंतर
शाहरुख खान को डेब्यू फिल्म में मिली थी इतनी फीस, रकम जान हो जाएंगे हैरान
क्या विद्या और माधुरी 'भूल भुलैया 4' में आएंगी नजर?
'भूल भुलैया 3' के बारे में बात करते हुए, अनीस ने कहा कि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ काम करना सबसे अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि इन दोनों दिग्गजों को एक साथ देखकर उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी दिग्गज कलाकार के साथ काम कर रहे हैं। फिर अनीस से जब 'भूल भुलैया 4' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें विद्या और माधुरी फिर से नजर आ सकती हैं, लेकिन दूसरी ओर, एक नई एक्ट्रेस भी हो सकती है जो पहले इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रही है। अनीस की इस बात को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
