इसी बातचीत के दौरान एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सर मेरी दो बीवी हैं। एक को जवान फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिखाना है, दूसरी को फर्स्ट डे लास्ट शो। एक दिन में दो बार कैसे करूं? सर प्लीज हेल्प। इसके जवाब में शाहरुख़ खान ने कहा, "जवान में भी दो हीरोइन हैं। दोनों बीवियों को साथ में ले जा। एक एक करके हाथ पकड़ लेना, जब मैं अलग-अलग हीरोइन के साथ स्क्रीन पर आऊं तो।"