छोटे भाई अबराम के साथ डिनर करने पहुंचीं SRK की लाडली, इस एक वजह से इंटरनेट यूजेर्स ले रहे जमकर मजे

Published : Jan 29, 2023, 03:13 PM IST
Suhana Khan Getting Trolled

सार

22 साल की सुहाना खान छोटे भाई अबराम के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने उनका हाथ नहीं थामा हुआ था। इसके अलावा उनकी चाल भी कुछ अजीब दिख रही थी। इसके चलते इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) शनिवार को अपने छोटे भाई अबराम खान (Abram Khan) के साथ स्पॉट हुईं। वे मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंची थीं। सुहाना ने इस दौरान ब्लैक फ्लैट्स के साथ कट आउट सिल्क ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं। लेकिन इस दौरान इंटरनेट यूजर्स को कुछ ऐसा दिखाई दिया, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

इन दो वजहों से हुईं ट्रोल

दरअसल, सुहाना और अबराम की नाइट आउटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अबराम इसमें अपनी बहन से मैच करते हुए ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं और अपनी नैनी के साथ कार की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुहाना उनके पीछे चल रही हैं। एक ओर जहां लोग इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं कि 22 साल की सुहाना ने अपने 9 साल के भाई का हाथ क्यों नहीं थामा है तो वहीं, कुछ लोग उनकी चाल को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी को उन्हें चलना सिखाना चाहिए।

इंटरनेट यूजर्स के कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने सुहाना का वीडियो देखने के बाद लिखा है, "वह मलाइका अरोड़ा की तरह क्यों चल रही है।" एक अन्य इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "इसे कोई वॉक करना सिखाओ भाई।" एक यूजर ने लिखा है, "वह अपने भाई का हाथ पकड़ सकती है। लेकिन वह अनजान की तरह चल रही है। अमीर लोगों का कोई अटैचमेंट नहीं होता। वे अजनबियों की तरह रहते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "इसको देख कौन रहा है इतना ओवरएक्टिंग जो करते हैं छोटे भाई को छोड़के।

बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं सुहाना

शाहरुख़ खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी फिल्म से बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी और अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन के बेटे  अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं।

और पढ़ें…

'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने खरीदी एक करोड़ की लग्जरी कार, चाबी मिलते ही ख़ुशी से झूम उठीं

मौत से कुछ घंटे पहले ऐसी थी राखी सावंत की मां की हालत, एक्ट्रेस ने शेयर किया अंतिम सांसें गिनती जया का VIDEO

अब तक का सबसे सफल कमबैक शाहरुख़ खान का रहा, जानिए आमिर खान, संजय दत्त जैसे 10 स्टार्स की वापसी का हाल

अब रावण बनेंगे 1255 करोड़ कमाने वाली 'KGF 2' के हीरो यश! जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म
हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'