मुंबई एयरपोर्ट पर वायरल हुआ शाहरुख खान का बैग, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Published : Sep 19, 2024, 01:55 PM IST
मुंबई एयरपोर्ट पर वायरल हुआ शाहरुख खान का बैग, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

सार

शाहरुख़ खान का एक वीडियो मुंबई एयरपोर्ट से वायरल हो रहा है जिसमें उनके 10 लाख रुपये के बैग ने सबका ध्यान खींचा है। फैंस ने उनके लुक और स्टाइल की जमकर तारीफ की है। बता दें कि शाहरुख़ जल्द ही फिल्म 'किંગ' में नज़र आएंगे।

इंडियन सिनेमा में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले सितारों में से एक हैं शाहरुख़ खान। 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्मों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख़ का स्टारडम क्या है। कोविड के बाद बॉलीवुड को जिस बुरे दौर से गुजरना पड़ा, उससे उबरकर शाहरुख़ जितनी बड़ी कामयाबी शायद ही किसी और स्टार को मिली हो। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह वीडियो बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट का है, जहाँ शाहरुख़ पहुंचे थे। दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, फैंस उन्हें पहचान ही लेते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने उन्हें देखते ही अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वीडियो में शाहरुख़ के कपड़े, कूलिंग ग्लासेस और कोट ने भी सबका ध्यान खींचा। मगर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है उनके बैग की। फैंस ने झट से उस बैग का ब्रांड और कीमत भी खोज निकाली।

 

शाहरुख़ जिस बैग के साथ दिखे, वह हेर्मेस नामक लक्ज़री ब्रांड का है। बेहतरीन क्वालिटी के लेदर से बने इस बैग की कीमत 9.94 लाख रुपये है! बता दें कि शाहरुख़ की अगली फिल्म 'किंग' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख़ अपनी बेटी सुहाना के साथ नज़र आएंगे। खबरें यह भी हैं कि शाहरुख़ 'पठान' के सीक्वल की स्क्रिप्ट भी पढ़ रहे हैं। 'पठान' पिछले साल रिलीज़ हुई थी और इसने 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार