
एंटरटेनमेंट डेस्क. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। इस पोस्ट में 59 साल के शाहरुख़ की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें उनका चार्म देखते ही बन रहा है। ये तस्वीरें SRK के उस फोटोशूट से ली गई हैं, जो उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के क्लॉदिंग ब्रांड डायवोल के लिए कराया है। तस्वीरों में किंग खान बेहद स्टाइलिश अटायर में दिख रहे हैं और अपने फैन्स को दीवाना बना रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में शाहरुख़ की फिटनेस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कहां से वे 59 साल के लगते हैं?
शाहरुख़ खान की ताजा तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह।" एक यूजर ने कमेंट किया, "हैंडसम।" एक यूजर ने पूछा है, "लगता है 59 साल का है?" एक यूजर ने लिखा है, "शाहरुख़ भाई अपने बेटे की तरह दिख रहे हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "28 की उम्र का लगता है।" एक यूजर ने लिखा है, "एक फाइन वाइन की तरह उम्र बढ़ रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "दुनिया में कोई भी SRK के चार्म को मात नहीं दे सकता।" एक यूजर ने लिखा है, "उम्र तो महज एक नंबर है।"
यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?
आर्यन खान के क्लॉडिंग ब्रांड का नया प्रोडक्ट 12 जनवरी से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसी को प्रमोट करने के लिए शाहरुख़ खान ने यह फोटोशूट कराया है। कंपनी ने फोटोशूट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "Odd one out.X3. Midnight Tee and Knight Walker II Pants".
यह भी पढ़ें : वो टीवी एक्ट्रेस, जो शाहरुख़ खान को समझ बैठी थी अपना पति!
शाहरुख़ खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में उनकी तीन फ़िल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' आईं। इनमें से पहली दो ब्लॉकबस्टर रहीं, जबकि 'डंकी' का परफॉर्मेंस एवरेज रहा। उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' है, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे।फिलहाल यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।