59 की उम्र में 28 सा चार्म, शाहरुख़ खान की लेटेस्ट फोटो देख हैरान हुए लोग!

शाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन के क्लॉदिंग ब्रांड डायवोल के लिए कराया फोटोशूट। ५९ साल के होते हुए भी जवां दिख रहे किंग खान। फैन्स ने की जमकर तारीफ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान की ताजा सोशल मीडिया पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। इस पोस्ट में 59 साल के शाहरुख़ की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें उनका चार्म देखते ही बन रहा है। ये तस्वीरें SRK के उस फोटोशूट से ली गई हैं, जो उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के क्लॉदिंग ब्रांड डायवोल के लिए कराया है। तस्वीरों में किंग खान बेहद स्टाइलिश अटायर में दिख रहे हैं और अपने फैन्स को दीवाना बना रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में शाहरुख़ की फिटनेस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कहां से वे 59 साल के लगते हैं?

शाहरुख़ खान की ताजा तस्वीरें देख क्रेजी हुए फैन्स

शाहरुख़ खान की ताजा तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह।" एक यूजर ने कमेंट किया, "हैंडसम।" एक यूजर ने पूछा है, "लगता है 59 साल का है?" एक यूजर ने लिखा है, "शाहरुख़ भाई अपने बेटे की तरह दिख रहे हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "28 की उम्र का लगता है।" एक यूजर ने लिखा है, "एक फाइन वाइन की तरह उम्र बढ़ रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "दुनिया में कोई भी SRK के चार्म को मात नहीं दे सकता।" एक यूजर ने लिखा है, "उम्र तो महज एक नंबर है।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?

12 जनवरी से उपलब्ध होगा डायवोल का नया प्रोडक्ट

आर्यन खान के क्लॉडिंग ब्रांड का नया प्रोडक्ट 12 जनवरी से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसी को प्रमोट करने के लिए शाहरुख़ खान ने यह फोटोशूट कराया है। कंपनी ने फोटोशूट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "Odd one out.X3. Midnight Tee and Knight Walker II Pants".

यह भी पढ़ें : वो टीवी एक्ट्रेस, जो शाहरुख़ खान को समझ बैठी थी अपना पति!

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म

शाहरुख़ खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में उनकी तीन फ़िल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' आईं। इनमें से पहली दो ब्लॉकबस्टर रहीं, जबकि 'डंकी' का परफॉर्मेंस एवरेज रहा। उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' है, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे।फिलहाल यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़