नहीं रहे फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, 74वें बर्थडे से 7 दिन पहले अचानक हुआ निधन

दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और उन्हें अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। वे 73 साल के थे। 8 जनवरी 2025 की शाम मुंबई में अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पत्रकार से फिल्ममेकर बने प्रीतिश नंदी के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने X पर लिखा है, "मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में शामिल प्रीतिश नंदी के निधन की खबर सुन बेहद दुख हुआ और सदमा लगा है। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्ममेकर और साहसी और अद्वितीय एडिटर/पत्रकार। वे मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरे सबसे मेरा सपोर्ट सिस्टम और मेरी ताकत का सबसे बड़ा स्रोत थे। हमारे बीच कई चीजें कॉमन थीं।"

अनुपम खेर ने लिखा- मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मैं जिनसे मिला, वे उनमें से सबसे निडर लोगों में से एक थे। हमेशा लार्जर दैन लाइफ। मैंने उनसे कई चीजें सीखीं। हम अक्सर नहीं मिलते थे, लेकिन एक वक्त था, जब बेजोड़ थे। मैं यह कभी नहीं भूल पाऊंगा, जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के कवर पर और सबसे ज़रूरी द इलस्ट्रेटेड वीकली पर जगह देकर मुझे हैरान कर दिया था। वे सही मायनों में यारों के यार थे। मुझे आप और आपके साथ बिताया गया वक्त हमेशा याद आएगा मेरे दोस्त।"

Latest Videos

 

 

7 दिन 74 साल के होने वाले थे प्रीतिश नंदी

15 जनवरी 1951 को प्रीतिश नंदी का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था। अपना 74वां जन्मदिन मनाने से 8 दिन पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए। फिल्ममेकर होने के साथ-साथ वे कवि, पेंटर, पत्रकार, पूर्व सांसद, मीडिया और टीवी पर्सनैलिटी, एनिमल एक्टिविस्ट भी थे। 1998 में शिवसेना के टिकट पर वे राज्यसभा सांसद चुने गए थे और 6 साल तक उन्होंने अपनी सेवाएं दी थीं। 1977 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 

यह भी पढ़ें : OTT पर प्रीतिश नंदी की 7 शानदार फिल्में, IMDB पर मिली गज़ब की रेटिंग!

प्रीतिश नंदी की पॉपुलर फ़िल्में

बतौर प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी ने 'झंकार बीट्स', 'चमेली', 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी', 'अग्ली और पगली', 'रात गई बात गई','शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'मस्तीजादे' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

DK Shivkumar के बयान पर बवाल, BJP के Tarun Chug ने कहा- धर्म के नाम पर नहीं बदलने देंगे संविधान
'पेड एजेंड है Kunal Kamra' शिव सेना के Milind Deora ने उधेड़ दी कॉमेडियन की बखियां
'संविधान बदलकर मुस्लिमों को आरक्षण...', बयान पर राज्यसभा में भयंकर हंगामा
'मूड कैसा है आपका', Rahul Gandhi ने NSUI Workers से क्या कहा
'मुस्लिम आरक्षण देने संविधान बदलना पड़ा तो...' DK शिवकुमार के बयान पर गिरिराज सिंह का अल्टीमेटम