सार
Sunny Deol की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और धमाका है। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Sunny Deol Film Jaat Trailer. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर जबरदस्त एक्शन, धमाका और फायर से भरा हुआ है। ट्रेलर में सनी हाई ऑक्टेन एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सनी ने ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- एक्शन का एटम बम फटने को तैयार है। #JAAT की ग्रैंड रिलीज दुनियाभर में 10 अप्रैल को। #BaisakhiWithJaat. ट्रेलर में सनी का जबरदस्त डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है। ट्रेलर के लास्ट में वे बोलते हैं- ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ ने देखी है, अब साउथ देखेगा। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में 6 विलेन और 10 हीरोइन है।
क्या है सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर में
सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर की शुरुआत गांव में हुए नरसंहार से होती है। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है, जो पुलिसवाली है और वो गांववालों से नरसंहार की घटी घटना के बारे में पूछती हैं। हर कोई डरा हुआ है और नाम बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। फिर एक बच्चा चीखकर रानातुंगा (रणदीप हुड्ढा) का नाम बोलता है। इसके बाद विलेन रणदीप हुड्डा की एंट्री होती है और उसका कहर दिखाया है। जबरदस्त मारकाट और डायलॉगबाजी सुनने को मिलती है। फिर होती है सनी देओल की एंट्री। सनी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनकी एंट्री के साथ ही ताबड़तोड़ एक्शन और उनको विलेन की धुलाई करते देखा जा सकता है। सनी एक डायलॉग बोलते है- जान की कीमत जानने के बाद भी जान जोखिम में डालने वाला हूं। सनी कहते हैं- मैं जाट हूं और फिर शुरू करते हैं दुश्मनों की जबरदस्त ढुलाई।
फिल्म की जाट की स्टारकास्ट
फिल्म जाट में सनी देओल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें 6 विलेन और 10 हीरोइन हैं। डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म में रणदीप हुड्डा, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह और अजय घोष खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में राम्या कृष्णन, रेगेना कैसंड्रा, सैयामी खेर, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना, जरीना वहाब और आयशा खान हैं। 100 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।