Shah Rukh Khan ने दी 'किंग' के टीजर पर अपडेट, फिल्म को लेकर क्या बोले?

Published : Oct 30, 2025, 09:53 PM IST
Shah Rukh Khan King

सार

शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'किंग' में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन हैं। शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान भी इस फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का आधिकारिक टाइटल और रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं हुआ है। यह एक्शन थ्रिलर 2026 में रिलीज़ होने की संभावना है।

Shah Rukh Khan King Film Teaser: शाहरुख़ खान पिछली बार लीड एक्टर के तौर पर 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में नज़र आए थे। इसके बाद से वे लगातार बड़े पर्दे से गायब हैं। फैन्स दो साल से उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं और उम्मीद लगा रहे हैं कि उनके 60वें बर्थडे पर इसे लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। दरअसल, पिछले कई महीनों से मीडिया में यह चर्चा है कि शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'किंग' होगी। फिल्म के डायरेक्शन से लेकर SRK के को-स्टार्स तक की खबर मीडिया में बनी हुई है। लोग इसके टीजर की डिमांड कर रहे हैं। अब खुद किंग खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

शाहरुख़ खान ने ‘किंग’ के ट्रेलर को लेकर क्या कहा?

शाहरुख़ खान ने गुरुवार को X पर #AskSRK सेशन होस्ट किया। उन्होंने लिखा, "सभी को नमस्कार। अच्छा समय रहा.…अवॉर्ड.…सीरीज (Ba***ds Of Bollywood) रिलीज.…एनिवर्सरी और तमाम अच्छी चीजें। सोचा आपके साथ कुछ सुखद जवाब शेयर करूं। तो अगर आप फ्री हैं तो प्लीज #AskSRK जॉइन करिए। लव यू। चलो शुरू करते हैं।" इस दौरान उनके फैन्स उनसे सवाल किए और उन्होंने उनके जवाब दिए। ऐसे ही एक फैन ने शाहरुख़ से डिमांड करते हुए लिखा, "किंग का टीजर DM करो सर।" जवाब में SRK ने लिखा, "अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं ओफिशियली.…तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए।"

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan की वो 5 फिल्में, जिनसे रातोंरात निकाल दी गई थीं ऐश्वर्या राय!

 

 

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' के बारे में

हाल ही में 'जवान' के लिए करियर का पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे शुरुआती तौर पर 'किंग' टाइटल दिया गया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी और विलेन के तौर पर अभिषेक बच्चन दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। चर्चा है कि 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, अभी तक फिल्म का आधिकारिक टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan का सबसे महंगा हमशक्ल कौन, जो उनकी नक़ल कर झटके में कमा लेता है लाखों रुपए

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!