Shah Rukh Khan का 'किंग' लुक हुआ लीक? वायरल फोटो देख क्या बोले लोग

Published : Sep 05, 2025, 12:35 PM IST
Shah Rukh Khan In King

सार

King Look Leak: शाहरुख खान की नई फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान उनका रफ-टफ ग्रे हेयर और व्हाइट शर्ट वाला लुक वायरल हुआ। मुंबई के सेट से ली गई फैन तस्वीर ने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है, रिलीज 2026 में होगी।

Shah Rukh Khan Upcoming Movie: शाहरुख़ खान के फैन्स बीते 2 साल से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार 2023 में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नज़र आए शाहरुख़ इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म की डिटेल को कॉन्फिडेंशियल रखने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। फिर भी इंटरनेट के ज़माने में कहीं ना कहीं वे ऐसा करने में फेल रहे हैं। तभी तो कथिततौर पर फिल्म के सेट से शाहरुख़ खान की एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसने उनके फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म से उनका लुक वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म के सेट से शाहरुख़ खान की तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो मुंबई में फिल्म की शूटिंग के दौरान खींची गई है। सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "शाहरुख़ खान किंग के सेट पर नज़र आए।" तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। उनके बाल ग्रेड साल्ट एंड पेपर स्टाइल में दिख रहे हैं। उनकी आंखों पर सनग्लासेस लगे हुए हैं। तस्वीर कुछ दूरी से ली गई है। इसलिए शाहरुख़ का चेहरा एकदम साफ़ नहीं दिख रहा है। लेकिन सेट पर लाइट्स, छाते और कैमरे से संबंधित उपकरण साफ़ देखे जा सकते हैं।

 

 

शाहरुख़ खान के किंग लुक ने बढ़ाई फैन्स की बेताबी

शाहरुख़ खान की वायरल तस्वीर देख उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। मसलन, एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "Wow! यह सरप्राइजिंग है। है ना?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "SRK is Back." एक यूजर ने लिखा है, "न्यूज चैनल कह रहे होंगे- ब्रेकिंग न्यूज, किंग के सेट पर दिखाई दिए शाहरुख़।" एक यूजर का कमेंट है, "भगवान का शुक्र है कि यह क्रिस्टोफर नोलान का सेट नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे तो विजय राज जैसा ज़्यादा दिख रहा है।"

शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग' की डिटेल

'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो पहले शाहरुख़ खान को लेकर 'पठान' बना चुके हैं। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान का भी अहम् रोल होगा। जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और राघव जुयाल जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अनिल कपूर का फिल्म में कैमियो होगा। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी