250 करोड़ में बनी पठान ने 3 दिन में ही बजट से ज्यादा कमाया, जानिए कितने प्रॉफिट में पहुंची SRK की फिल्म

Published : Jan 28, 2023, 01:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' दुनियाभर में कमाल कर रही है। तीन दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन को पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है।

PREV
17

रमेश बाला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "पठान ने 3 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।"

27

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। लेकिन अगर तीन दिन के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की इससे तुलना करें तो इसने ना केवल बजट निकाल लिया है, बल्कि यह 50 करोड़ रुपए के आसपास के प्रॉफिट में भी पहुंच गई है। 

37

दूसरी ओर भारत में फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। यहां भी फिल्म ने 150 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फिल्म ने तीसरे दिन 35-36 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

47

इसके साथ ही यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। यानी कि 'पठान' ना केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शाहरुख़ खान की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर अग्रसर है। 

57

भारत में 'पठान' शाहरुख़ खान की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने उनकी 'दिलवाले' को पछाड़ दिया है, जिसने लाइफटाइम लगभग 148.72 करोड़ रुपए कमाए थे। 

67

उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' है, जिसने लाइफटाइम लगभग 227.13 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे स्थान पर 'हैप्पी न्यू ईयर' है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 203 करोड़ रुपए रहा था।

77

'पठान' से शाहरुख़ खान ने बतौर लीड एक्टर 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले 2018 में वे 'जीरो' में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे, जो फ्लॉप रही थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'पठान' में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। 

और पढ़ें...

विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या कुछ बताया?

'पठान' से पहले इन 27 फिल्मों में सलमान खान ने दिया स्पेशल अपीयरेंस, इनमें से 17 हुईं बुरी तरह फ्लॉप

हल्दी सेरेमनी में अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने की जमकर मस्ती, देखें शादी की 8 अनदेखी PHOTOS

आखिर क्यों 'फुकरे 3' से कट गया ऋचा चड्ढा के पति का पत्ता? एक्टर ने खुद बता दी असली वजह

Recommended Stories