शाहरुख खान बोले- बेटी सुहाना को डिंपल मुझसे मिला, बच्चों की परवरिश पर पत्नी को लेकर कही इतनी बड़ी बात

Published : Aug 17, 2023, 02:58 PM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 03:30 PM IST
shahrukh khan daughter suhana khan purchase farm land

सार

SRK ने सुहाना खान ( Suhana Khan ) को मोटीवेट करने का पूरा क्रेडिट गौरी खान ( Gauri Khan ) को दिया है । हाल ही में पठान एक्टर ने एक बुक की लॉन्चिंग में सुहाना खान की पब्लिक प्रेजेंस पर खुलकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की बेटी सुहाना खान ज़ोया अख्तर की द आर्चीज से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं । वहीं पठान के सुपरहिट होने के बाद खान फैमिली लगातार सुर्खियां बटोर रही है । हाल ही में किंग खान ने पत्नी गौरी खान और अपने बच्चों की परवरिश पर खुलकर बात की है।

एसआरके ने सुहाना खान ( Suhana Khan ) को मोटीवेट करने का पूरा क्रेडिट गौरी खान ( Gauri Khan ) को दिया है। जवान एक्टर ने एक बुक की लॉन्चिंग में सुहाना खान की पब्लिकली प्रेजेंस पर खुलकर बात की है। किंग खान गौरी के ट्वीट को रीट्वीट किया, इसमें उनकी बुक लॉन्चिंग का एक वीडियो शामिल था, शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी को आर्यन खान, सुहाना खान, अबराम की बेहतर तरीके से परवरिश करने के लिए बधाई दी है।

 

 

 

शाहरुख खान ने सुहाना के डिंपल को बताया अपना

शाहरुख खान अपने फनी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। गौरी खान को बच्चों को परिवरिश का क्रेडिट देते हुए उसमें एक ट्विस्ट जोड़ दिया है। उन्होंने सुहाना के डिंपल को अपना बताया है ।  इससे पहले  गौरी ने अपने ट्वीट में कहा था कि शाहरुख के साथ उनकी पहली पब्लिक प्रेजेंस एक बुक लॉन्चिंग थी । वहीं जैसे ही सुहाना ने उनकी पहली बुक लॉन्च में पार्टीसिपेट किया तो मेरी लाइफ का सर्किल पूरा हो गया है ।

सुहाना की जमकर तारीफ

गौरी खान ने ट्वीट किया, "@iamsrk के साथ मैंने जो पहला कार्यक्रम अटेंड किया था, वह एक किताब की लॉन्चिंग था । अब सुहाना को ऐसे इवेंट में बोलते हुए देख कर मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि लाइफ का एक पूरा सर्किल कंपलीट हो गया है!" इसे रिट्वीट करते हुए एसआरके ने कहा, "हां, हमारे लिए लाइफ सर्किल पूरा हो रहा है।" हमारे बच्चे इसे पूरा करने में हमारी मदद कर रहे हैं। आपने उन तीनों के साथ बहुत अच्छा किया है... उन्हें एजुकेट किया है, उन्हें रहन- सहन सिखाया । सुहाना बहुत स्पष्टवादी है लेकिन डिंपल मेरा है !!'' ।


ये भी पढ़ें-

किस एक्ट्रेस संग Don 3 में रणवीर सिंह करेंगे रोमांस? फरहान अख्तर ने लीड लेडी को लेकर तोड़ी चुप्पी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े