किस एक्ट्रेस संग Don 3 में रणवीर सिंह करेंगे रोमांस? फरहान अख्तर ने लीड लेडी को लेकर तोड़ी चुप्पी

Published : Aug 17, 2023, 02:25 PM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 02:26 PM IST
Farhan Akhtar

सार

जब से डॉन 3 का टीजर रिलीज हुआ है, तब से कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी को फाइनल कर दिया गया है। इस बीच हाल ही में फरहान ने इस बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में इस बार शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस लीड एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। खबरें तो यहां तक हैं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहान ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है।

जल्द होगी 'डॉन 3' की एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट

फरहान अख्तर से बातचीत के दौरान जब 'डॉन 3' की फीमेल लीड के रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'फिल्म की लीड एक्ट्रेस को फाइनल करने का काम प्रोसेस में है और सही समय आने पर उनके नाम का अनाउंसमेंट किया जाएगा। मैं खुद से आगे बढ़कर कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिसे मुझे किसी अन्य कारण से बाद में वापस लेना पड़े, लेकिन जब भी फिल्म की एक्ट्रेस फाइनल होगी आपको पता चल जाएगा।'

कैसे उड़ीं कियारा आडवाणी को लेकर अफवाह

दरअसल कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि कियारा आडवाणी को 'डॉन 3' के लिए फाइनल कर दिया गया है। वहीं कुछ समय पहले उन्हें फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया था। ऐसे में उन्हें देख लोग कयास लगाने लगे थे कि 'डॉन 3' में कियारा नजर आने वाली हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। अब यह देखना खास होगा कि क्या कियारा 'डॉन 3' का नजर आएंगी या फिर यह खबरें महज अफवाहें हैं। अगर कियारा को इस फिल्म के लिए साइन किया गया, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि उन्हें पहले ही 'वॉर 2' और 'गेम चेंजर' जैसी बड़े बजट की फिल्में मिल चुकी हैं।

आपको बता दें फिल्म 'डॉन' का पहला पार्ट 1978 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान, प्राण और इफ्तेखार ने अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद 2006 में डॉन का दूसरा पार्ट बना था, जिसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे।

और पढ़ें..

KBC 15: बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन, नंगे पैर आए नजर, Watch Video

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े