कार्तिक आर्यन ने लीक किया 'ग़दर 2' का हैंडपंप सीन, देखकर लोग बोल उठे- हिंदुस्तान जिंदाबाद

Published : Aug 16, 2023, 09:11 PM IST
Kartik Aryan Gadar 2

सार

कार्तिक आर्यन ने सनी देओल की 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' का आइकॉनिक हैंडपंप सीन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर लोग काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। कार्तिक की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) का क्रेज कुछ ऐसा है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे सनी देओल का फैन बनकर देख रहे हैं। बुधवार को  कार्तिक आर्यन  (Kartik Aaryan) ने यह फिल्म देखी और इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म का आइकॉनिक हैंड पंप सीन भी साझा किया है, जिसे देखकर सनी देओल के अन्य फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं। वे कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट कर फिल्म और हैंडपंप वाले सीन पर अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपनी पोस्ट में यह लिखा

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर हैंडपंप वाला सीन शेयर करते हुए लिखा है, "यह आइकॉनिक सीन। मेरे अंदर एक फैनबॉय है और तारा सिंह को देखकर चिल्ला रहा है।" कार्तिक ने सीन के साथ ढाई किलो के हाथ वाली इमोजी शेयर की है। उन्होंने सनी देओल को इसमें टैग किया है और ग़दर 2 को हैशटैग किया है। हालांकि, सनी देओल का उनकी पोस्ट पर कोई रिप्लाई अब तक नहीं आया है, लेकिन सनी देओल के फैन्स जरूरी इस पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

सनी देओल के फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट 

कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इस सीन का एक स्पेशल फैन बेस है।" एक यूजर का कमेंट है, "पहले सूर्यवंशी, पठान और अब ग़दर 2, हमेशा इस तरह की फिल्मों को समर्थन मिला है।" एक यूजर लिखा है, "धीरे-धीरे बॉलीवुड के एक्टर्स आ रहे हैं बाहर, नहीं तो सनी पाजी अकेले शेर की तरह खड़े थे। कहानी का सार यह है कि दुनिया सक्सेस के पीछे खड़े इंसान का ही साथ देती है...हिंदुस्तान जिंदाबाद।" एक यूजर ने लिखा है, "सनी पाजी का जलवा है।"

 

 

230 करोड़ रुपए हुआ ‘ग़दर 2’ का कलेक्शन

बात 'ग़दर 2' की करें तो यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है और बीते 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अनिल शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं और इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

VIDEO: रणबीर कपूर ने खरीदी इतनी महंगी SUV कि इस कीमत मिडिल क्लास फैमिली 8 डुप्लेक्स खरीद ले

वो 10 बॉलीवुड फ़िल्में, जिन्हें फ्लॉप होने के बावजूद मिली हाई रेटिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर