जूते पहनकर झंडा फहराने पर ट्रोल होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पलटवार, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा शेट्टी को जूते पहनकर झंडा पहराने की वजह से खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि इस बार शिल्पा भी चुप नहीं बैठी हैं उन्होंने भी ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को इस समय सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई सेलेब्स ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसमें एक शिल्पा शेट्टी भी थीं। उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ तिरंगा फहराया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी शेयर किया। हालांकि उनके इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

ट्रोलर्स के निशाने पर शिल्पा शेट्टी

Latest Videos

दरअसल इस वीडियो में शिल्पा व्हाइट और ग्रीन सूट पहनकर अपनी फैमिली के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच झंडा फहराते समय उन्होंने जूते पहन रखे हैं और इसी वजह से लोग उन्हें बेहरैमी से ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'जब आप राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हो, तो आपको अपने जूते उतारने चाहिए।' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मैडम आपको कम से कम अपने जूते तो निकल लेने चाहिए थे, क्या आपको इतना भी नहीं पता।’

 

शिल्पा शेट्टी ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

हालांकि शिल्पा भी इस बार ट्रोलर्स को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं थीं। उन्होंने इन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'मैं झंडा फहराते समय सभी नियमों को जानती हूं, मेरे देश और झंडे के लिए सम्मान मेरे दिल से आता है। मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं। आज का पोस्ट उस भावना को शेयर करने और जश्न मनाने के लिए था। उन सभी ट्रोलर्स जिन्हें मैं आमतौर पर इग्नोर कर देती हूं, उनसे मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं इस दिन इसे इग्नोर नहीं कर सकती। इसलिए अपने फैक्ट्स को सही करें।'

इसके साथ ही शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक Google सर्च का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि क्या हम जूते पहनकर भारतीय झंडा फहरा सकते हैं? इसके जवाब में लिखा है कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया जूते पहनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर रोक नहीं लगाता है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर शिल्पा ने लिखा, 'फैक्ट्स'।

और पढ़ें..

OMG 2 BO Collection Day 5: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ने लगाई छलांग, कर ली सबसे ज्यादा कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM