
मुंबई: दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट हाल ही में एस्क्वायर ने पब्लिश की है. हॉलीवुड स्टार्स से भरी इस लिस्ट में इंडिया से एक ही स्टार ने जगह बनाई है. वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान हैं. इस ग्लोबल रैंकिंग में इंडियन सिनेमा के बादशाह चौथे नंबर पर हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्मों, बिजनेस और इंटरनेशनल अपील के आधार पर ये लिस्ट बनाई जाती है. ब्रैड पिट जैसे स्टार्स को शाहरुख ने पीछे छोड़ा है, ये जानकर ही इस लिस्ट में शाहरुख की पोजीशन का अंदाजा लग जाता है.
876.5 मिलियन डॉलर (लगभग 7,300 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ, शाहरुख खान भले ही वेस्टर्न सिनेमा में उतने फेमस न हों, लेकिन इंडिया में वो फिल्मों के किंग हैं, ऐसा लिस्ट में बताया गया है. अक्सर इंटरनेशनल लेवल पर शाहरुख को बॉलीवुड का चेहरा माना जाता है. 30 सालों से इंडिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक होने का खिताब शाहरुख के पास है. 2023 में, उन्होंने 'जवान' और 'पठान' जैसी दो रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दीं. इन दोनों ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की.
शाहरुख की दौलत सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है. उनके पास कई लीग में क्रिकेट टीमें हैं. वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई और बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया है, ऐसा लिस्ट में बताया गया है. खबर है कि शाहरुख अब 'जवान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सुहाना खान लीड रोल में हैं. दीपिका पादुकोण कैमियो करेंगी और अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा हैं.
दुनिया के 10 सबसे अमीर एक्टर
1. अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर
2. ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन
3. टॉम क्रूज
4. शाहरुख खान
5. जॉर्ज क्लूनी
6. रॉबर्ट डी नीरो
7. ब्रैड पिट
8. जैक निकोलसन
9. टॉम हैंक्स
10. जैकी चैन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।