
Shah Rukh Khan Salman Khan Aamir Khan Viral Picture:: शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों बॉलीवुड के सबसे बड़े खान स्टार हैं और उनके चाहने वाले हमेशा से चाहते हैं कि किसी प्रोजेक्ट में तीनों एक साथ काम करें। ऐसा कब होगा? यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन तीनों खान की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने उनके फैन्स की धड़कनों को बढ़ा दिया है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि जिस शख्स ने यह तस्वीर शेयर की है, उसने भी भारत के लोगों से सवाल किया है कि क्या तीनों खान के साथ मिलकर उन्हें कुछ करना चाहिए। इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही दर्शकों को कुछ ऐसा मिल सकता है, जिसमें वे अपने चहेते खान सितारों को एक साथ देखेंगे।
शाहरुख़, सलमान और आमिर की तस्वीर उसी शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इसमें उनके साथ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में तीनों खान के साथ आप जिसे देख रहे हैं, वे यूट्यूबर जिम्मी डोनाल्डसन हैं, जिन्हें दुनिया मिस्टर बीस्ट के नाम से जानती है। उनकी गिनी दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में होती है। मिस्टर बीस्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "हे इंडिया, क्या हमें साथ में मिलकर कुछ करना चाहिए?" इसके साथ उन्होंने ब्लिंक वाली इमोजी भी शेयर की है।
तीनों खान के साथ वाली वायरल तस्वीर सऊदी अरबिया के रियाद की है, जहां 16 और 17 अक्टूबर 2025 को महामहिम तुर्की अललशिख के संरक्षण में जॉय फोरम 2025 इवेंट होस्ट किया गया। तीनों खान इसी इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाक़ात यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट से हुई। तस्वीर देखने के बाद शाहरुख़, सलमान और आमिर के फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "द ब्यूटी एंड द बीस्ट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "Wow! this is huge."
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान 'द बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर अपूर्व लखिया हैं। आमिर खान को आगे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही 'दादा साहब फाल्के' की बायोपिक में देखा जाएगा।