क्या Diwali पार्टी के साथ नए 'जन्नत' में एंट्री करेंगे SRK, क्या कहा पूजा ददलानी ने

Published : Oct 17, 2025, 03:43 PM ISTUpdated : Oct 17, 2025, 03:57 PM IST
shahrukh khan

सार

शाहरुख खान के बंगले मन्नत का इस समय रेनोवेशन जारी है, जिसके चलते वे इस साल भी दिवाली पार्टी आयोजित नहीं करेंगे । इस समय किंग खान परिवार संग पाली हिल के रेंटेड घर में रह रहे हैं और रेनोवेशन कंपलीट होने के बाद मन्नत में शिफ्ट होंगे।

Will SRK enter the new 'Jannat' with a Diwali party:  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई की सबसे फेमस बिल्डिंग में शामिल की जातीै है। इसमें  काफी समय से रेनोवेशन चल रहा है। यूं तो हर साल किंग खान अपने इसी घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। इसमें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, करन जौहर, काजोल, जूही चावला, आमिर खान, विद्या बालन, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी हमेशा से शिरकत करते आए हैं। लेकिन इस बार अभी तक कनफ्यूजन बना हुआ है। दरअसल बीते लंबे समय से मन्नत में रेनोवेशन का काम चला है। काम कंपलीट हुआ है कि नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। ऐसे में फैंस का मानना है कि यदि काम कंपलीट हो गया है तो बंगले पर और जोरदार पार्टी होनी चाहिए। और यदि काम बाकि है तो फिर तो फिलहाल मन्नत में तो ये पार्टी संभव नहीं होगी।

क्या शाहरुख खान इस साल दिवाली पार्टी आयोजित करेंगे?

इस असमंजस के बीच, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने मीडिया को रिपोर्ट किया है कि शाहरुख खान इस साल भी दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज नहीं करेंगे। इस मैसेज के बाद शाहरुख के फैंस निराशा है। 

ये भी पढ़ें- 

Kantara Chapter 1 ने 'बाहुबली' को छोड़ा पीछे, 15 दिन में वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई

किराए के घर में रह रहें किंग खान

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ, इस समय मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल इलाके में एक रेंट के घर में रह रहे हैं। उनके मन्नत बंगले का रेनोवेशन कंपलीट होने के बाद वे इसमें शिफट होंगे।

इस साल आयुष्मान खुराना भी दिवाली पार्टी होस्ट नहीं करेंगे, वे इस समय मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्म थम्मा की रिलीज के लिए तैयार हैं, इसमें आयुष्मान खुराना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सत्यराज भी हैं, जो उनकी पहली दिवाली रिलीज है। यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी, इसका क्लेश "एक दीवाने की दीवानियत" से होगी, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें-

इतने कट लगाने के बाद आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की Thamma सेंसर बोर्ड से पास

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान की आखिरी रिलीज राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' थी, जो 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी लीड रोल में थे । इसके बाद, उनके पास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी