शाहरुख खान ने 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर किया रिलीज, फिल्म में हो सकता है SRK का कैमियो

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज हो गया है। इस खास मौके पर शाहरुख खान ने फिल्म का टीजर शेयर कर करण जौहर के लिए इमोशनल नोट लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करण जौहर ने इस साल इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं और उनकी सातवीं फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' अब रिलीज के लिए तैयार है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर आज ही रिलीज किया गया है। इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने खास दोस्त करण जौहर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर भी शेयर किया है।

शाहरुख ने किया करण के लिए खास नोट

Latest Videos

शाहरुख खान ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वाह, बतौर फिल्म मेकर करण जौहर ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए है। तुमने एक लंबा सफर तय किया है बेबी। आपके पिता और मेरे फ्रेंड टॉम अंकल स्वर्ग से देखकर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे होंगे। मैं हमेशा कहता हूं कि आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनानी हैं, क्योंकि हमें जीवन में लाए जाने वाले प्यार के जादू की जरूरत है, जो सिर्फ तुम ला सकते हो। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर बहुत खूबसूरत लग रहा है। लव यू और कास्ट एंड क्रू को बेस्ट विशेज।'

 

अब शाहरुख के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का कहना है कि शाहरुख इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं करण-शाहरुख

शाहरुख खान और करण जौहर बहुत अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख खान ने करण के साथ तब से काम किया है जब से वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया करते थे। उसके बाद शाहरुख खान और करण जौहर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया जैसे, 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', आदि।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM