Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser: इमोशनल कर देगी आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की मोहब्बत की कहानी

Published : Jun 20, 2023, 12:11 PM ISTUpdated : Jun 20, 2023, 12:39 PM IST
film rocky aur rani kii prem kahaany teaser out

सार

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser.आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर 1.19 मिनट का है। इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर हैं। मूवी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser) का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म का 1 मिनट 19 सेकंड का टीजर प्यार, इश्क, इमोशन, आपसी जज्बात और फैमिली ड्रामा से भरा पड़ा है। फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबानी आजमी लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) है। उन्होंने टीजर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपतो बा दें कि फिल्म 80 करोड़ के बजट में तैयार की गई है।

फिर प्यार की कहानी लेकर आ रहे करन जौहर

करन जौहर ने लंबे समय बाद डायरेक्ट की कुर्सी संभाली है और एक बार फिर वह अपने पसंदीदा सब्जेक्ट यानी प्यार-परिवार और इमोशन्स को लेकर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। सामने आए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर में शानदार और भव्य सेट्स देखने को मिल रहे हैं। टीजन को देखकर समझा जा सकता है कि प्यार-मोहब्बत जिंदगी में मायने रखता है लेकिन परिवार और उसके इमोशन्स हमेशा सबसे ऊपर रहे हैं। टीजर में जहां आलिया भट्ट-रणवीर सिंह को जहां बर्फीली वादियों में रोमांस करते दिखाया गया है, वहीं, दोनों के बीच टकरार और मतभेद भी देखने को मिल रहे हैं। टीजर में जहां धर्मेंद्र भावुक दिख रहे हैं वहीं, जया बच्चन निगेटिव शेड्स लिए नजर आ रही है। शबाना आजमी को खुशमिजाज दिखाया है।

लगातार फ्लॉप हो रहे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने पिठले 3 साल से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। वह लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। 2021 में आई उनकी फिल्म 83 खास कमाल नहीं कर पाई। 2022 में आई उनकी फिल्में जयेशभाई जोरदार और सर्कस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस साल उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो रही है। इस फिल्म से रणवीर को काफी उम्मीदें है। वहीं, बात आलिया की करें तो वह लगातार हिट पर हिट दे रही है। उनकी पिछली फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर और ब्रह्मास्त्र सुपरहिट रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों

पापा की शादी में सुम्बुल तौकीर ने रचाई मेहंदी, नई मम्मी से मिलने बेताब

बॉलीवुड स्टार्स के 8 सुपर FLOP KIDS, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम

ग्लैमर वर्ल्ड की TOP 10 सबसे अमीर हसीनाएं, लिस्ट में No. 1 कौन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे