KING में 10 टॉप एक्टर, SRK, सुहाना, रानी, अभिषेक, दीपिका, किसको मिला क्या किरदार

Published : May 17, 2025, 03:17 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 02:02 PM IST

शाहरुख खान की 'किंग' में कौन किसके साथ, किसके खिलाफ? सुहाना से लेकर रानी तक, सभी सितारों के रोल का खुलासा। जानिए कौन हीरो, कौन विलेन और कौन सा सरप्राइज!

PREV
111

शाहरुख खान 2026 में अपनी नई फिल्म किंग के साथ बेटी सुहाना को रिलॉन्च करने वाले हैं। फिल्म के कलाकारों के बारे में कई रिपोर्ट और अफवाहें सामने आई हैं।

211

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा और सुहाना खान के फिल्म में अहम किरदार निभाए जाने की जानकारी सामने आई है।

311

यहां हम आपके साथ एक डिटेल रिपोर्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें इस फिल्म में कौन सा एक्टर क्या किरदार निभा सकता है, इसकी संभावित जानकारी है। हालांकि फिलहाल इसे ऑफीशियल नहीं किया गया है।

411

किंग की कास्ट पर एक नज़र

शाहरुख खान किंग में लीड रोल में होंगे वहीं रानी मुखर्जी उनके अपोजिट नज़र आएंगी। सुहाना शाहरुख की शागिर्द की भूमिका निभाएंगी। वहीं अभिषेक और अनिल फ़िल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे। अभय वर्मा सुहाना के बॉयफ्रेंड की भूमिका में दिखाई देंगे।

511

शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान

शाहरुख खान किंग में एक हत्यारे की भूमिका निभाएंगे। वो अभिषेक बच्चन के किरदार के साथ-साथ सुहाना के किरदार से भी लड़ेंगे, जो कथित तौर पर किंग में उनकी शिष्या ( protege ) की भूमिका निभा रही हैं। ये पहली बार है जब शाहरुख और सुहाना खान सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे।

611

रानी मुखर्जी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रानी एक कैमियो भूमिका में नज़र आएंगी, जिसके लिए वे पांच दिनों की शूटिंग करेंगी।  यह एक ऐसी भूमिका है जो फिल्म की कहानी को आगे लेकर जाएगी। रानी और शाहरुख ने तीन फिल्मों में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना में बतौर लीड हीरो-हीरोइन काम किया है।

711

दीपिका पादुकोण

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण सुहाना की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी । पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका का कैमियो से बड़ा रोल होगा। दीपिका और शाहरुख ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान में साथा काम किया है ।

811

अनिल कपूर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर किंग में शाहरुख के हैंडलर के रूप में नजर आएंगे। शाहरुख, अनिल और जैकी इससे पहले सुभाष घई की त्रिमूर्ति (1995) में साथ काम कर चुके हैं।

911

जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी श्रॉफ और जयदीप अहलावत फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे। एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, "शाहरुख खान ने खुद अहलावत से कॉन्टेक्ट करके इस भूमिका के लिए मनाया है। वह फिल्म में एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे । वहीं जैकी श्रॉफ भी विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।

1011

अभय वर्मा

अभय वर्मा के बारे में खबरें हैं कि वे सुहाना खान के बॉय फ्रेंड की भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने पॉप डायरीज से कहा, "मुझे उम्मीद है... ये अफवाह नहीं है, मैं आपको सब नहीं बता पाऊंगा।

1111

अरशद वारसी

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, अरशद की हाल ही में किंग में एंट्री हुई है। हालांकि उनके किरदार के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वे कैमियो में दिखाई देंगे। अरशद ये मूवी सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें शाहरुख पसंद हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories