शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को बताया असली फाइटर, ऋतिक रोशन को बताया रोमांटिक, देखें पठान की बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क : पठान एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है । इस मूवी में एक्शन सीन के लिए दीपिका पादुकोण को जमकर तारीफ मिली है।  सोमवार, 30 जनवरी को फिल्म की सक्सेस पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण ने भी पार्टीसिपेट किया ।

 

Rupesh Sahu | Published : Jan 30, 2023 4:48 PM IST / Updated: Jan 30 2023, 10:29 PM IST
110
पठान की सक्सेस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

 पठान की सक्सेस पर बात करने के लिए बुलाई गई  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण शामिल हुईं।

210
दीपिका के एक्शन सीन की जमकर तारीफ

इवेंट के दौरान, SRK ने  पठान में दीपिका पादुकोण  के एक्शन सीन की जमकर तारीफ की है। 

310
फाइटर मूवी पर की बात

इस दौरान किंग खान ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर के बारे में अपडेट शेयर की है। 

410
शाहरुख ने किया "फाइटर" के प्लॉट का खुलासा

शाहरुख खान ने पठान में अपने बोल्ड फाइट सीन में साथ देने के लिए दीपिका पादुकोण की तारीफ की है । उन्होंने दीपिका की अपकमिंग फिल्म फाइटर के कैरेक्टर के बारे में भीू खुलासा किया है।   
 

510
ऋतिक को बताया रोमांटिक

शाहरुख ने कहा, "मैंने फाइटर की कहानी सुनी है। और मैं आपको बता दूं कि वह(दीपिका पादुकोण)  फिल्म में असली फाइटर हैं। वहीं  इसमें ऋतिक रोमांटिक हैं, जो प्यार और आभार जताने जा रहे हैं।" किंग खान  ने ये बात मज़ाकिया लहज़े में कही । 

610
शाहरुख ने जताई ख्वाहिश

किंग खान ने आगे खुलासा किया कि काश वह इसके एक फाइट सीन में होते, जिसमें दीपिका एक कैरेक्टर को गले लगाती हैं और फिर उस पर हमला करती हैं। शाहरुख ने कहा कि उन्होंने सीक्वेंस को असरदार बनाया है।

710
सीक्रेट एजेंट की कहानी

पठान एक स्पाई-थ्रिलर है, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म एक सीक्रेट एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक मिशन को अंजाम देता है।
 

810
दीपिका पादुकोण ने निभाया लीड एक्ट्रेस का किरदार

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लीड एक्ट्रेस का किरदार अदा किया है। वहीं जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में हैं, जबकि सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी से टाइगर के रूप में अपनी भूमिका में दिखाई दिए  हैं।

910
हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई पठान

पठान दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की गई है। ये मूवी विदेश के बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 

1010
चार साल बाद हुई शाहरुख की वापसी

फ्लॉप जीरो (2018) के बाद शाहरुख की यह पहली बड़ी रिलीज है। पठान के बाद, किंग खान राजकुमार हिरानी की डंकी और एटली निर्देशित जवान में दिखाई देंगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos