पठान के सीक्वल के लिए शाहरुख खान बढ़ाएंगे बाल ! कहा- फैमिली में लौटी खुशियां

एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान की 4 साल बाद  पर्दे पर वापसी हुई है। पठान मूवी को लेकर दर्शकों का ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है। वहीं  इस अप्रत्याशित सक्सेस ने किंग खान के एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। देखें  सीक्वल पर  किंग खान का रिएक्शन

 

Rupesh Sahu | Published : Jan 30, 2023 3:23 PM IST / Updated: Jan 30 2023, 10:23 PM IST
110
ब्लॉकबस्टर बनी पठान

पठान, सिनेमाघरों में हिट होने के बाद से ही एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। बॉक्सऑफिस  पर फिल्म को मिल रहे प्यार और शानदार रिव्यू को देखते हुए दर्शक फिल्म के सीक्वल की उम्मीद कर रहे हैं।

210
बायकॉट ट्रेंड का करना पड़ा सामना

पठान की रिलीज से पहले बायकॉट ट्रेंड का भी सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके किंग खान की इस फिल्म को फायदा ही हुआ है ।

310
क्रू मेंबर ने की बात

पठान से जुड़ी हर छोटी-छोटी इंफर्मेशन की जानने उत्सुकता दर्शकों को है। हालांकि इसकी शूटिंग के दौरान स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग लोकेशन तक की जानकारी गोपनीय रखी गई थी। वहीं अब फिल्म के क्रू मेंबर ने इसकी डिटेल शेयर की है ।

410
पठान 2 के बारे में दिया जवाब

शाहरुख खान ने भी पठान के बारे में बता की है। इस दौरान उनसे पठान 2 के बारे में भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने बहुत एक्साइटमेंट वाला जवाब दिया है।

510
फैमिली में लौंटी खुशियां : SRK

शाहरुख खान ने पठान 2 के बारे में कहा कि  “पठान में काम करना एक बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस   था और मैं आज काफी गंभीर हूं। इस फिल्म ने हमारे परिवार में खुशियां लौटाई हैं।  

610
पठान 2 के लिए तैयार हैं शाहरुख

पठान ने आगे कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे दिए गए मौके को लेकर मैं काफी खुश हूं। और इंशाअल्लाह, जब भी सिद्धार्थ पठान 2 करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं।

710
सीक्वल के लिए करेंगे और मेहनत

शाहरुख ने आगे मजाक करते हुए कहा, "मैं इस बार सीक्वल के लिए अपने बालों को कमर से नीचे तक क बढ़ाने के लिए तैयार हूं। मैं पठान 2 के लिए अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।' 

810
जॉन अब्राहम- दीपिका पादुकोण का अहम रोल

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ( Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham) भी अहम भूमिका में हैं।
 

910
सिद्धार्थ आनंद ने किया डायरेक्शन

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। इस फिल्म  को सिद्धार्थ आनंद ने लिखा और डायरेक्शन किया है। इसे यशराज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है।

1010
खुफिया एजेंसी के एजेंट का निभाया किरदार

यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को तमिल और तेलुगु में डब किए गए वर्जन के साथ रिलीज़ हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, दीपिका ने आईएसआई एजेंट, रुबीना की भूमिका निभाई है। वहीं जॉन अब्राहम ने विरोधी की भूमिका निभाई है ।


ये भी पढ़ें..

SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को

मेहंदी सेरेमनी में अथिया को लाड करते दिखे KL Rahul, बेटी के संगीत में नाचे सुनील शेट्टी, UNSEEN PHOTOS

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos