Shah Rukh Khan की 6 फ़िल्में, जो कभी रिलीज नहीं हो पाईं, एक थी आमिर खान के साथ

Published : Nov 02, 2025, 08:30 AM IST

60 साल के हो चुके शाहरुख़ खान की कई ऐसी फ़िल्में हैं, जिनका ऐलान हुआ। लेकिन उनकी रिलीज का इंतज़ार बस इंतजार बनकर ही रह गया। SRK के जन्मदिन पर हम आपको उनकी ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आज तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकीं.…

PREV
16
Ahamaq (1991)

निदेशक / निर्माता: मणि कौल।

स्टार-कास्ट: शाहरुख़ ख़ान, मेता वासिष्ठ, आयूब खान-दिन (Ayub Khan-Din) आदि।

क्यों अनरिलीज/अधूरी मानी गई: यह असल में दूरदर्शन पर टीवी मिनी-सीरीज़ के रूप में बनी थी और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म-फेस्टिवलों में दिखाई गई (NYFF), पर कॉमर्शियल थिएट्रिकल रिलीज़ नहीं मिली। इसलिए आम लोग इसे ‘unreleased’ मानते हैं। बाद में (2016) MAMI में स्क्रीनिंग हुई।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan के जन्मदिन से फैन्स को तोहफा, एक साथ रिलीज हुईं 7 फ़िल्में

26
Rashq (working title)

निर्देशक: राजकुमार संतोषी

स्टार कास्ट : शाहरुख़ खान और आमिर खान।

क्यों अटक गई : कहा जाता है कि शाहरुख़ खान और आमिर खान एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होने की वजह से यह स्पष्टता चाहते थे कि फिल्म का लीड हीरो कौन होगा। इस तनातनी के अलावा डेट के इश्यूज, रचनात्मक मतभेद और फाइनेंशियल कारण भी इस फिल्म के अटकने की वजह बताई जाती है। बाद में यही फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' नाम से बनी, जिसमें सलमान खान और अजय देवगन ने काम किया था।

यह भी पढ़े : Shah Rukh Khan का सबसे महंगा हमशक्ल कौन, जो उनकी नक़ल कर झटके में कमा लेता है लाखों रुपए

36
Shikhar

निर्देशक/प्रोड्यूसर: सुभाष घई

स्टार कास्ट : शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित व अन्य।

क्यों अटक गई: निर्देशक के रचनात्मक निर्णय / स्क्रिप्ट परिवर्तन के चलते यह फिल्म अटकी।सुभाष घई के मुताबिक़, उन्होंने शिखर छोड़कर परदेस लिखी और शिखर फिर कभी बन ही नहीं पाई।

46
Kisi Se Dil Lagake Dekho (1990)

निर्देशक / म्यूज़िक: राजेश रोशन।

स्टार कास्ट (reported): शाहरुख़ खान, आयशा जुल्का और मधु।

क्यों अधूरी रह गई: रिकॉर्डेड गाने मौजूद हैं पर फिल्म पूरी तरीके से थिएटर-रिलीज़ के लिए आगे नहीं बढ़ी। संभवतः फ़ाइनेंस/शेड्यूल या प्रोडक्शन कारण।

56
Venus की अनाम फिल्म

निर्देशक/प्रोड्यूसर: प्रियदर्शन/ रतन जैन, गणेश जैन।

स्टार कास्ट : शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय।

क्यों अटक गई: मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर यह बताया गया कि फिल्म के अटकने की वजह बैनर-री-शेड्यूलिंग, प्रोडक्शन प्लान बदलना या तारिखों/कास्ट-डिटेल्स ना मिलना थी। पुख्ता कारण उपलब्ध नहीं। 2000 के दशक में इसके आने की चर्चा थी।

66
हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'Xtreme City' (अनऑफिसियली 'फ़ॉरेस्ट गंप 'की रीमेक)

आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन दावा किया जाता है कि लियोनार्डो- डी-कैप्रियो और एंजेलिना जोली के साथ शाहरुख़ खान को रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, यह खबर महज कोरी अफवाह बन कर रह गई। क्योंकि ना कभी यह फिल्म आई और ना ही इससे जुड़ी डिटेल आई।

Read more Photos on

Recommended Stories