King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए

Published : Nov 02, 2025, 01:02 PM IST

शाहरुख़ खान के बर्थडे पर उनकी अगली फिल्म 'किंग' का टीजर रिलीज किया गया है। इसमें ना केवल फिल्म के टाइटल का आधिकारिक ऐलान हुआ, बल्कि SRK का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। 72 सेकंड का यह वीडियो शाहरुख़ का वन मैन शो है, जिसमें उनके 3 धांसू डायलॉग भी हैं.…

PREV
15

'किंग' का ट्रेलर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर की शुरुआत एक्शन के साथ होती है और 39 सेकंड तक बैकग्राउंड में शाहरुख़ खान की आवाज़ ही सुनाई देती है। उनका चेहरा दिखाई नहीं देता। हां, उनका एक्शन जरूर देखने को मिलता है।

25

39 सेकंड से जैसे ही 40वां सेकंड आता है, शाहरुख़ खान की शक्ल दिखाई देती है। 60 साल की उम्र में उनका ऐसा लुक सामने आता है, जो पहले शायद ही किसी फिल्म में दिखा हो। उनका ताबड़तोड़ एक्शन दिखाई देता है। टीजर में वैसा ही खून-खराबा दिखाया गया है, जैसा रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan की 6 फ़िल्में, जो कभी रिलीज नहीं हो पाईं, एक थी आमिर खान के साथ

35

टीजर में पहला डायलॉग शुरुआत से ही सुनाई देता है और 31 सेकंड तक चलता रहता है। बैकग्राउंड सुनाई दे रहा यह डायलॉग है, "कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में यह एहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।" इस डायलॉग के पूरा होते ही स्क्रीन पर किंग का टाइटल फ्लैश होता है।

45

'किंग' के दूसरे डायलॉग के साथ शाहरुख़ खान का लुक सामने आता है। वे मुंह में ताश का पत्ता (बादशाह) दबाए हुए आते हैं। उनकी नाक से खून बह रहा है और ताश के पत्ते से भी रक्त टपकता दिख रहा है। लुक के साथ डायलॉग आता है, "सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम।" 6 सेकंड का यह डायलॉग फिल्म में उनके किरदार का परिचय दे जाता है।

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan King First Look: डर नहीं दहशत हूं.. SRK का अबतक का सबसे खूंखार लुक

55

'किंग' के टीजर में सुनाई दिया तीसरा डायलॉग 3 सेकंड का है। इसमें शाहरुख़ खान कह रहे हैं, "डर नहीं, दहशत हूं।" टीजर के आखिर में मेकर्स ने यह ऐलान भी कर दिया है कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, इस टीजर में फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का ऐलान नहीं किया गया है।

Read more Photos on

Recommended Stories