टीजर में पहला डायलॉग शुरुआत से ही सुनाई देता है और 31 सेकंड तक चलता रहता है। बैकग्राउंड सुनाई दे रहा यह डायलॉग है, "कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में यह एहसास देखा कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।" इस डायलॉग के पूरा होते ही स्क्रीन पर किंग का टाइटल फ्लैश होता है।