SRK और अक्षय कुमार मिले गले, मनमुटाव खत्म अब फैंस की तरफ से आई ये डिमांड

Published : Oct 12, 2025, 05:02 PM IST
shahrukh khan akshay kumar filmfare awards

सार

शाहरुख खान और अक्षय कुमार  11 अक्टूबर 2025 को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक फ्रेम में आए। दोनों ने बहुत गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को गले लगाया। अब फैंस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा  कर रहे हैं। 

Shahrukh Khan Akshay Kumar FilmFare Awards 2025:  शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने बीते दिन 11 अक्टूबर को फिल्म फेयर अवार्ड सेरेमनी में शिरकत की थी। खिलाडी कुमार ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग मोहरा पर परफॉरमेंस भी दी, वहीं शाहरुख खान ने भी कुछ-कुछ होता है, गाने पर डांस स्टेप करके दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया। दोनों स्टार का जब एक- दूसरे को गले लगाया। बता दें कि दोनों के बीच कई बार शीत युद्ध की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि उन्होंने कभी एक दूसरे के खिलाफ सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। वहीं इस बिग हग के बाद दोनों के फैंस ने खुशी जताई है। इंटरनेट पर कमेंट की बाढ़ आ गई।
 

ये भी पढ़ें - 
प्रकाश कौर या हेमा मालिनी 89 की उम्र में किस पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र?

शाहरुख और अक्षय मिले गले

शनिवार को शाहरुख ने अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट किया। इस इवेंट में तमाम टॉप सेलेब्रिटी शामिल हुए। अक्षय, शाहरुख और फिल्म मेकर करन जौहर ने एक साथ मंच शेयर किया । इस मौकेपर अक्षय ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को भी अपनी शुभकामनाएं दी। उन्हें "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने पर बधाई दी।

खिलाड़ी कुमार और किंग खान के फैंस हुए एक्साइटेड

फैंस इन पलों को जमकर एंजॉय किया, वे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों पर जल्द ही कमेंटस की बाढ़ आ गई, वहीं कई यूजर ने दोनों कलाकारों को एक साथ एक फिल्म में काम करने के लिए कहा गया।

एक फैंस ने लिखा, "उन्हें साथ में एक फिल्म करनी चाहिए," और दूसरे ने लिखा, "सोचिंए कि ये दोनों @justSidAnand द्वारा निर्देशित किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। एक अन्य फैंस ने लिखा, "क्या वे एक दिन साथ में कोई फिल्म कर सकते हैं?"

ये भी पढ़ें -

Amitabh Bachchan के बर्थडे पर अभिषेक को फिल्म फेयर, लेकिन ऐश्वर्या ने क्यों बनाई दूरी

एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "काफ़ी लंबे समय बाद अक्षय और शाहरुख़ मंच पर एक साथ दिखे।" दोनों कलाकारों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। नई तस्वीर के बाद, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दोनों से मनमुटाव दूर करने की अपील की है। एक ने लिखा, अब आपको विवाद भूलकर साथ काम करना चाहिए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'