बहन संग अर्पिता शर्मा की दिवाली पार्टी में पहुंचे SRK, अब ऐसी दिखने लगी गौरी खान की ननद

Published : Nov 13, 2023, 02:12 PM ISTUpdated : Nov 13, 2023, 04:36 PM IST
Shahrukh Khan Sister Arpita Sharam Diwali Bash

सार

Shahrukh Khan Sister Arpita Sharam Diwali Bash. सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने ग्रैंड दिवाली पार्टी आयोजित की। इस पार्टी में खासतौर पर शाहरुख खान भी पहुंचे। शाहरुख पार्टी में बहन शहनाज लालारुख खान और पत्नी गौरी के साथ नजर आए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने बीती रात अपने घर पर ग्रैंड दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस दिवाली में करीब-करीब पूरा बॉलीवुड उमड़ा। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी खासतौर पर सलमान की बहन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। शाहरुख इस मौके पर अकेले नहीं थे बल्कि उनकी बहन शहनाज लालारुख खान (Shehnaz Lalarukh Khan) और पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी साथ थीं। पार्टी से बाहर आते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख की बहन को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब SRK की बहन किसी पार्टी में नजर आई। अब तो शहनाज को पहचान पाना भी मुश्किल होता है।

 

 

वायरल हो रहा शाहरुख खान की बहन वाला वीडियो

शाहरुख खान बहन शहनाज लालारुख खान के साथ अर्पिता शर्मा के दिवाली बैश में पहुंचे। पार्टी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख के पीछे-पीछे उनकी बहन और फिर पत्नी गौरी को चलते देख जा सकता है। बता दें कि शहनाज 63 साल की है और वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। शहनाज ज्यादातर घर पर ही रहती हैं। हालांकि, उन्हें सालों बाद किसी पार्टी में देखा गया। वीडियो देख फैन्स काफी खुश है र कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- किंग खान फैमिली। एक अन्य ने लिखा- हैप्पी दिवाली खान साहब। वहीं, कईयों ने शाहरुख की बहन को देख दिल वाला इमोजी कमेंट बॉक्स शेयर किया।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म डंकी की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। 100 करोड़ के बजट में बनी डंकी का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। बता दें कि साल 2023 शाहरुख के लिए शानदार रहा। उनकी दोनों फिल्में यानी पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। 

ये भी पढ़ें...

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में सलमान खान की बहन की दिवाली पार्टी में छाई ये हसीना, इनका भी दिखा क्लासी लुक

साल की 2 कमाऊ फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Tiger 3 पर किया 1 कमाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़