
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक तरफ जहां फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरे ओर वह राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की डंकी (Dunki) की भी शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच खबर आ रही है कि डंकी के डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema ने खरीद लिए है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल अधिकार भारी रकम में बेचे जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने करीब 150 करोड़ में लीड की है।
शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी
इस साल शाहरुख खान एकमात्र स्टार है जो बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। साल से शुरुआत में उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में जमकर गदर मचाया। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब शाहरुख जवान को लेकर चर्चा में, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। टीजर देखने के बाद सभी का यही कहना है कि यह फिल्म पठान से ज्यादा कमाई करेंगी। जवान के बाद अब उनकी फिल्म डंकी की चर्चा हो रही है। डंकी इस साल रिलीज होने वाली उनकी तीसरी है, जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
दिसंबर में रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी
शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी दिसंबर में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इस बात की चर्चा चल रही है कि किस ओटीटी दिग्गज के पास अधिकार होंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि JioCinema ने इसके डिजिटल खरीद लिए हैं। JioCinema ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 150 करोड़ रुपए में डील की है। यह भी बताया जा रहा है कि यह डील अब तक की सबसे ज्यादा डिजिटल सेल है।
Dunki के बारे में
डंकी को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलावा बोमन ईरानी नजर आएंगे। वहीं शाहरुख की एटली द्वारा निर्देशित की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें...
भगवान बन TV पर छाए 11 स्टार्स, पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल
इधर सारा अली खान का दिखा देसी अंदाज उधर सिर्फ टॉप पहने स्पॉट हुई ये हसीना, PHOTOS
कौन है ये जिसे कहा जाता है बॉलीवुड की Lady Mukesh Ambani
प्रियंका चोपड़ा का वो 1st PHOTOSHOOT, जो बना था किस्मत का गेमचेंजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।