एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस वजह से पसंद करती हैं नए डायरेक्टर के साथ काम करना

Published : Jul 18, 2023, 11:40 PM ISTUpdated : Jul 19, 2023, 12:13 AM IST
rani mukerji hide her daughter  from everyone actress doesnt want adira to feel special because of her celebrity parents

सार

रानी मुखर्जी नए डायरेक्टर की खूबियां बताते हुए कहा, ये लोग हमेशा कुछ ना कुछ नया और बेहतर खोजते रहते हैं । उन्होंनेे ये भी कहा कि ये डायरेक्टर अपनी फिल्म में सब कुछ झोंक देते हैं, जिससे फिल्म में फ्रेशनेस नज़र आती है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji ) डायरेक्टर के तौर पर अपनी च्वाइस का खुलासा किया है । गुलाम एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें डेब्यू डायरेक्टर के साथ काम करना पसंद है ।  रानी मुखर्जी नए डायरेक्टर की खूबियां बताते हुए कहा, ये लोग हमेशा कुछ ना कुछ नया और बेहतर खोजते रहते हैं। रानी ने ये भी कहा कि ये डायरेक्टर अपनी फिल्म में सब कुछ झोंक देते हैं । उनकी फ्रेशनेस फिल्म में नज़र आती है।  एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का डायरेक्शन भी  नए निर्देशक आशिमा छिब्बर ने किया था।

रानी मुखर्जी के लिए लकी हैं नए डायरेक्टर 

रानी मुखर्जी ने कहा कि "मैं हमेशा नए निर्देशकों के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड रहती हूं । क्योंकि मेरा मानना ​​​​है कि वे हमेशा कुछ अधिक करने के लिए भूखे होते हैं । शायद यही वजह है कि मैंने इतने सारे नए या पहली बार डायरेक्शन करने वाले निर्देशकों के साथ काम किया है, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं ।

करन जौहर है रानी मुखर्जी के पसंदीदा डायरेक्टर

रानी मुखर्जी ने करन जौहर के साथ उनकी पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था । इसे याद  करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि,  मेरी पारी की  शुरुआत  करन जौहर के डायरेक्शन वाली मूवी  की कुछ कुछ होता से हुई थी  । ये कितनी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी ये बताने की जरुरत नहीं है। 

साथिया मूवी भी है रानी के दिल के करीब 

रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने शाद अली के साथ उनकी पहली फिल्म साथिया में काम किया था । इसकी फिल्मोग्राफी पर वे आज भी प्राउड करती हैं। वहीं मर्दानी की दूसरी किस्त का  निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था । रानी ने आगे कहा, उन्होंने पर्दे पर एक इंडीपेंडेट और साहसी महिला को दिखाया है । ये भी एक नए डायरेक्टर का कमाल था । रानी ने कहा कि, “यदि आप उन नए डायरेक्ट की लिस्ट देखेंगे, जिनके साथ मैंने काम किया है, तो आप पाएंगे कि इन सभी ने मेरे करियर, मेरी एक्टिंग को बखूबी आकार दिया है ।

ये भी पढ़ें- 
कृति सेनन से ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन नूपुर सेनन ! क्यूट स्माइल ने फैंस को बनाया दीवाना

PREV

Recommended Stories

क्या है जॉन अब्राहम की फिट बॉडी का हिट सीक्रेट, कौन सा रूटीन 35 साल से कर रहे फॉलो?
नहीं रहे डिनो मोरिया के पिता, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही यह बात