बेटों की मां बनना चाहती है अजय देवगन-काजोल की लाडली न्यासा, इस वजह से नहीं चाहती खुद के जैसी बेटी

काजोल ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि उनकी बेटी न्यासा मां बनने के बारे में क्या सोचती है। काजोल की मानें तो न्यासा अपने जैसी बेटी नहीं चाहती है, बल्कि उसकी ख्वाहिश बेटों की मां बनने की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' (The Trial) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। काजोल की मानें तो न्यासा का कहना है कि वे अपने जैसी बेटी नहीं चाहती हैं। क्योंकि वे उसे हैंडल नहीं कर पाएंगी। न्यासा ने यह भी कहा कि वे बेटे चाहती हैं। न्यासा को लेकर दिया गया काजोल का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है।

काजोल ने इंटरव्यू में न्यासा को लेकर क्या कहा?

Latest Videos

काजोल ने इंटरव्यू में बताया, "मेरी मां तनुजा मुझसे कहती थीं कि मैं वाकई उम्मीद और दुआ करती हूं कि तुम तुम्हारी जैसी ही बेटी की मां बनो।" काजोल के मुताबिक़, यही बात वे अपनी बेटी न्यासा से कहती हैं। बकौल काजोल, "एक दिन मैंने कहा कि मैं वाकई उम्मीद और दुआ करती हूं कि तुम्हे तुम्हारे जैसी ही बेटी मिले और मेरी बेटी ने इस पर जवाब दिया, 'नहीं, मेरे बेटे होंगे। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपने जैसी बेटी को हैंडल कर सकती हूं।' और मैंने कहा- अब तुम्हे पता चला न्यासा। अब तुम जानती हो।"

न्यासा को लेकर हाल ही में आया था काजोल का बयान

काजोल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनकी बेटी शालीनता और गरिमा के साथ मीडिया के अटेंशन को हैंडल करती है। उन्होंने यह भी कहा था कि न्यासा ने अनुभव से सीखा है। काजोल ने कहा था कि अपनी बेटी की जगह अगर वे खुद होती थीं तो उनकी चप्पल बहुत पहले निकल चुकी होती।

स्विट्ज़रलैंड से पढ़ाई कर रहीं न्यासा देवगन

न्यासा अजय देवगन और काजोल की बड़ी बेटी हैं। वे फिलहाल स्विट्ज़रलैंड से हायर एजुकेशन कंप्लीट कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर के गिलोन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन से स्कूलिंग पूरी की। न्यासा अपने पैरेंट्स के नक़्शे कदम पर चलते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की राह चुनेंगी या नहीं? इस पर फिलहाल कोई क्लियारिटी नहीं है। अजय और काजोल का एक बेटा भी है, जिसका नाम युग देवगन है।

और पढ़ें…

6 साल बाद TMKOC में लौट रहीं दया भाभी! मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट

'मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं', शादी के सवाल पर यह क्या कह गईं तापसी पन्नू?

इन 5 हिंदी फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, नं. 1 पर बॉलीवुड नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा