SRK का The Vampire 2 में नाम सुनते ही फैंस हुए एक्साइटेड, देखें वायरल क्लिप

Published : May 13, 2024, 02:21 PM ISTUpdated : May 13, 2024, 02:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan )की देश में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है। पूरी दुनिया में उनका स्टारडम है। उन्हें बेस्ट बॉलीवुड आइकन कहा जाता है। The Vampire 2 में  srk का जिक्र सुनते ही फैंस एक्साइटेडहैं। 

PREV
17

शाहरुख खान को सीरीज़ इंटरव्यू विद द वैम्पायर ( The Vampire 2 ) के दूसरे सीज़न में special mention किया गया।

27

इंटरव्यू विद द वैंपायर सीजन 2 में शाहरुख खान के जिक्र ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है।

37

शाहरुख खान का पूरी दुनिया में देखे जाने वाले प्रोग्राम में  इंपोर्टेंस दिए जाने  पर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

47

शाहरुख खान का वैम्पायर 2  प्रोग्राम में जिक्र होने पर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं ।

57

The Vampire 2 सीरीज की एक वायरल क्लिप में एरिक बोगोसियन के कैरेक्टर डैनियल मोलॉय ( Eric Bogosian's character, Daniel Molloy) अपने साथियों के साथ बात करते हैं । इस दौरान शाहरुख खान का जिक्र होता है।

देखें वायरल क्लिप-

67

एक्स पर ये वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान के एक फैंस ने लिखा, "आर्मंड इसलिए मुस्कुरा रहा हैं, क्योंकि वह डैनियल के थॉट को रीड कर सकता है ।

77

एक दूसर यूजर ने लिखा, “आआआह, इंटरव्यू विद द वैम्पायर का नया सीज़न पहले से ही बहुत अच्छा है ! शाहरुख खान का नाम आने के बाद तो मज़ा ही आ गया।''

ये भी पढ़ें-

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग लगीं जान्हवी कपूर, राजकुमार राव ने इस वजह से लिए मजे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories