Jawan को मिलेगी 125 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग ! शाहरुख खान की मूवी क्या कहती है एक्सपर्ट की राय

Published : Aug 31, 2023, 11:32 PM IST
 Jawan Vijay Sethupathi Movie

सार

शाहरुख खान की 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब जवान अपने पहले दिन  वर्ल्ड वाइड 125 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है । इसके लिए किंग खान एक स्ट्रेटजी के तहत आगे बढ़ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान की मूवी जवान का 31 अगस्त को ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है । इसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है । फिल्म की रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले ट्रेलर को अन्वील करने की प्लानिंग सक्सेसफुल रही है। मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि जवान पहले दिन ही कई रिकॉर्ड ब्रेक करती हुए, ग्लोबली लगभग 125 करोड़ रुपये कमाएगी।

जवान के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान एंड कंपनी ने बिल्कुल नई रणनीति बनाई है। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने के मुताबिक "ट्रेलर लॉन्च से पहले टीज़र और गाने रिलीज़ करने के फैसले ने फिल्म के बारे में लोगों के एक्साइटमेंट में इजाफा किया है ।

शाहरुख खान ने अपनी इस मूवी का प्लान के तहत दुबई में भी जमकर प्रमोशन किया है। किंग खान के फैंस ने ट्रेलर रिलीज से ठीक पहले जवान के सुपरहिट गाने "Chaleya" का म्यूजिकल वर्जन को प्रेजेंट किया । इसमें एसआरके ने भी पार्टीसिपेट किया है।

शाहरुख खान #AskSRK के जरिए जुड़ रहे फैंस के साथ

शाहरुख ने अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का बेहद कुशलता से इस्तेमाल किया है। मार्केट एक्सपर्ट मोहन के मुताबिक, #AskSRK जैसे सेशन आयोजित करके माहौल बनाने में पूरी तरह सफल हुए हैं। फिल्म की टीम फैंस के साथ सीधे जुड़ रही है । वहीं साउथ स्टार को फिल्म में जगह देने की वजह से इस बड़े में मार्केट में भी किंग खान की फिल्म चर्चाएं बटोर रही है।

पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा कर सकती है पार

शाहरुख खान की 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब जवान अपने पहले दिन भारत में 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है । मार्केट एक्सपर्ट मोहन के मुताबिक जवान ओपनिंग डे के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है। ये फिल्म हिंदी बेल्ट से लगभग 70 करोड़ रुपये कमा सकती है। वहीं साउथ के सिनेमाघरों से ये मूवी 20 करोड़ रुपये कमाएगी। वहीं पहले ही दिन ग्लोबल लेवल पर ये फिल्म 125 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर सकती है ।

मूवी की रिलीज़ के पहले ट्रेलर ने बनाया माहौल

मीडिया रणनीतिकार करण तौरानी का मानना ​​है कि रिलीज के ठीक पहले जवान का ट्रेलर रिलीज़ करना शाहरुख खान का एक स्मार्ट स्टेप है। "यह सब फिल्म मेकर ने बहुत ही सोच-समझकर उठाया गया कदम है । ट्रेलर के सुपरहिट होने का फायदा जरुर किंग खान को मिलेगा ।

मीडिया रणनीतिकार करण तौरानी का मानना ​​है कि रिलीज के ठीक पहले जवान का ट्रेलर रिलीज़ करना शाहरुख खान का एक स्मार्ट स्टेप है। "यह सब फिल्म मेकर ने बहुत ही सोच-समझकर उठाया गया कदम है । ट्रेलर के सुपरहिट होने का फायदा जरुर किंग खान को मिलेगा ।

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा