
शाहरुख खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लिफ्ट से उतरकर बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक पब्लिक प्लेस था। वैसे भी किंग खान कहीं भी दिख जाए तो इंटरनेट पर हलचल मचना लाजिमी है। हालांकि इस बार फैंस के पास एक और भी खास वजह थी। इस क्लिप में सुपरस्टार का स्टबल लुक, एक डैसिंग लुक, मस्कुलर बॉडी और हाथों पर टैटू दिखाई दिया है।
इसके अलावा, शाहरुख खान एक व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए, इस पर ‘बिली हिल’ लिखा हुआ था, जिससे फैंस ने अनुमान लगाया है कि क्या उनका किरदार भी गैंगस्टर से इंस्पायर है। सुपरस्टार इस नए अवतार में बेहद बिंदास लग रहे थे, उन्होंने टी-शर्ट को एक व्हाइट बीनी कैप और ग्रे जॉगर पैंट के साथ पेयर किया था। उन्होंने होटल के एक कर्मचारी को हाथ हिलाकर हैलो किया।
शाहरुख खान का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने लिखा, "OMG!!! वह इस लुक के साथ कमाल कर रहे हैं। एक और फैन ने कहा, "क्या लुक है किंग खान ने इसमें जान फूंक दी है।