King में शाहरुख का लुक? ‘Billy Hill’ टी शर्ट में दिखे SRK, वीडियो वायरल

Published : Jun 01, 2025, 06:37 PM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 06:40 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख खान का नया दबंग लुक वायरल! मस्कुलर बॉडी और टैटू के साथ किंग खान ने फैंस को किया हैरान। क्या ये उनकी फिल्म 'किंग' का लुक है?

Shahrukh Khan King Look : शाहरुख खान इस समय सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित अपनी एक्शन फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी में अब तक 12 स्टार की एंट्री हो चुकी है। शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, सौरभ शुक्ला, जयदीप अहलावत जैसे स्टार के नाम सामने आ चुके हैं।

शाहरुख के साथ सुहाना खान की डेब्यू मूवी 
किंग की शूटिंग स्टार्ट हो गई है। इस बीच शाहरुख खान का इस मूवी के लिए संभावित लुक दिखाई दिया है। वे मस्कुलर बॉडी और उस पर टैटू के साथ नज़र आए हैं। उनके इस यंग लुक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
किंग की शूटिंग में दिखा शाहरुख खान का नया लुक

शाहरुख खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लिफ्ट से उतरकर बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक पब्लिक प्लेस था। वैसे भी किंग खान कहीं भी दिख जाए तो इंटरनेट पर हलचल मचना लाजिमी है। हालांकि इस बार फैंस के पास एक और भी खास वजह थी। इस क्लिप में सुपरस्टार का स्टबल लुक, एक डैसिंग लुक, मस्कुलर बॉडी और हाथों पर टैटू दिखाई दिया है।
इसके अलावा, शाहरुख खान एक व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए, इस पर ‘बिली हिल’ लिखा हुआ था, जिससे फैंस ने अनुमान लगाया है कि क्या उनका किरदार भी गैंगस्टर से इंस्पायर है। सुपरस्टार इस नए अवतार में बेहद बिंदास लग रहे थे, उन्होंने टी-शर्ट को एक व्हाइट बीनी कैप और ग्रे जॉगर पैंट के साथ पेयर किया था। उन्होंने होटल के एक कर्मचारी को हाथ हिलाकर हैलो किया।

 


फैंस ने किंग फिल्म के लुक का लगाया अनुमान 

शाहरुख खान का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने लिखा, "OMG!!! वह इस लुक के साथ कमाल कर रहे हैं। एक और फैन ने कहा, "क्या लुक है किंग खान ने इसमें जान फूंक दी है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी