थिएटर के बाहर Dunki के सीन हो रहे रिक्रिएट, SRK ने शेयर किया वायरल वीडियो

Published : Dec 21, 2023, 01:56 PM IST
Shah Rukh Khan Movie Dunki Movie Review

सार

डंकी ( Dunki ) की रिलीज के पहले दिन के पहला शो देखने आए एक दर्शक की तस्वीर और वीडियो शाहरुख खान ( Shahrukh Khanने शेयर की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । डंकी ( Dunki ) आज यानि 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है। शाहरुख खान ( Shah Rukh Kha) को देखने सुबह के शो में भारी भीड़ उमड़ी है। 'डंकी' का खुमार पूरे भारत के सिनेमाघरों पर छाया हुआ है और फैंस पटाखे फोड़कर और ढोल की थाप पर नाचकर रिलीज का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान फैंस ने थिएटर के बाहर जमकर ढोल- नगाड़े बजाते हुए किंग खान की मूवी का वेलकम किया । वहीं एसआरके ने अपने दर्शक की फोटो शेयर की है।

डंकी की रिलीज़ के लिए दिखा फैंस का एक्साइटमेंट

शाहरुख खान की 'डंकी' आज, 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो गई है । एक्टर के फैंस में इस साल की तीसरी फिल्म के लिए उतना ही जुनून देखा गया है। 'बॉलीवुड के किंग खान को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े, शाहरुख के किरदार हार्डी की तरह कपड़े पहने एक दर्शक के वीडियो ने शाहरुख खान को भी एट्रेक्ट किया है।

डंकी का कुश्ती सीन किया रिक्रिएट

वीडियो में फैन को फिल्म के कुश्ती सीन को रिक्रिएट करते हुए दिखाया गया है। फैन को मैचिंग स्वेटर के साथ ब्लू कुर्ता पायजामा पहने देखा गया, जो शाहरुख के लुक की कॉपी कर रहा था। इसके बाद उन्होंने थिएटर के बाहर फिल्म का एक सीन रिएक्रिएट किया । इस पर मौजूद भीड़ ने जमकर तालियां पीटी ।

शाहरुख ने एक्स पर वायरल वीडियो पर लिखा, "अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहो। फिल्म देखने जाओ और मुझे बताओ कि क्या आप सभी को मजा आया।

 

 

 

‘डंकी’ की डिटेल

राजकुमार हिरानी  के डायरेक्शन में बनी डंकी कोा जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसे अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है। इसमें विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू  भी लीड रोल में हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग