सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, पर इन 4 के साथ जब भी शेयर की स्क्रीन हुए सुपर FLOP

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान टाइगर 3 को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वे अप्रैल में शाहरुख खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि इससे पहले सलमान कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, कुछ की वजह से वे फ्लॉप भी रहे। पढ़ें नीचे...

Rakhee Jhawar | Published : Feb 19, 2023 11:46 AM IST
110

सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 में फिर साथ नजर आने वाले है। फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख, सलमान के लिए लकी रहे हैं। दोनों की साथ वाली फिल्म करन अर्जुन सुपरहिट साबित हुई थी। 1995 में आई फिल्म ने 43.63 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके अलावा दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी किया।
 

210

संजय दत्त के साथ सलमान खान ने साजन और चल मेरे भाई में काम किया था। दोनों ही फिल्म हिट रही थी। 1991 में आई साजन ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे। वहीं, 2000 में आई फिल्म तल मेरे भाई ने 22.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

310

सलमान खान ने आमिर खान के साथ सिर्फ एक फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया, जो फ्लॉप साबित हुई थी। 1994 में आई फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
 

410

1996 में आई फिल्म जीत भी हिट रही थी। फिल्म सलमान खान के साथ सनी देओल भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.61 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। सनी, सलमान के लिए लकी रहे। दोनों फिल्म हीरोज में भी नजर आए थे।
 

510

सलमान खान ने संजय कपूर के साथ फिल्म औजार में काम किया था। हालांकि, संजय उनके लिए लकी नहीं रहे। 1997 में आई इस फिल्म ने 10.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
 

610

सलमान खान के लिए अनिल कपूर हमेशा लकी रहे। दोनों ने नो एंट्री, बीवा नंबर वन में साथ काम किया और दोनों ही हिट रही। 1995 में आई फिल्म बीवी नंबर वन ने 49.81 करोड़ की कमाई की थी तो 2005 में आई नो एंट्री ने 74 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 

710

1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और अजय देवगन थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने 51.38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। हालांकि, इसके अलावा दोनों स्टार्स एक-दूसरे की फिल्म सन ऑफ सरदार और रेडी में कौमियो भी कर चुके हैं।

810

सलमान खान के लिए उनके भाई अरबाज और सोहेल खान खास लकी नहीं रहे। अरबाज के साथ उन्होंने हैलो ब्रदर में काम किया। 1999 में आई फिल्म फ्लॉप रही और इसने 21 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, गर्व-प्राइड में भी वह अरबाज के दिखे और ये भी फ्लॉप ही रही। इस फिल्म 23 करोड़ का बिजनेस किया था।
 

910

वहीं, भाई सोहेल खान के साथ उनकी जोड़ी लकी नहीं रही। दोनों गॉड तुसी ग्रेट हो, मैंने प्यार क्यों किया और ट्यूबलाइट में नजर आए। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। तीनों फिल्मों न क्रमशः 25.61 करोड़, 47 करोड़ और 211 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

1010

सलमान खान और अक्षय कुमार ने 2 फिल्में मुझसे शादी करोगी और जान-ए-मन में साथ काम किया। हालांकि, इनमें से एक हिट और एक फ्लॉप रही। मुझसे शादी करोगी हिट रही और पिल्म 56 करोड़ रुपए कमाए। वही, जान-ए-मन फ्लॉप रही और इसने 46.2 करोड़ का कारोबार किया। 

ये भी पढ़ें..
जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में

सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग

जिन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार, उन्हें ना करने का आज भी शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल

क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos