शाहरुख खान-विजय सेतुपति का पीक पर पहुंचा रोमांस ! फ्लर्ट का वीडियो हुआ वायरल

Published : Sep 20, 2023, 12:29 PM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 12:30 PM IST
vijay sethupathi may do the villain role in shahrukh khan starring jawan

सार

एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है जिसमें विजय सेतुपति कहते हैं, "आई लव यू सर।" शाहरुख ने इसपर रिप्लाई दिया, ''मैं आपसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं सर। मुझे लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अगर मैं आपको प्रपोज करूं तो हम अब शादी कर सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एटली की फिल्म जवान में नजर आए शाहरुख खान और विजय सेतुपति को वायरल वीडियो में एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते देखा जा सकता है । वायरल क्लिप में शाहरुख को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'हम अब शादी कर सकते हैं'। वहीं इसके बाद शाहरुख खान-विजय सेतुपति एक दूसरे को हग करके 'आई लव यू' कहते नजर आ रहे हैं ।

शाहरुख खान और विजय सेतुपति ने एक दूसरे को कहा - I LOVE YOU

एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है जिसमें विजय सेतुपति कहते हैं, "आई लव यू सर।" शाहरुख ने इस पर रिप्लाई दिया, ''मैं आपसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं सर। मुझे लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अगर मैं आपको प्रपोज करूं तो हम अब शादी कर सकते हैं।' वही विजय ने इस पर जवाब दिया, " इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है सर।" शाहरुख ने आगे कहा, 'हम साथ में बस एक्टिंग करेंगे।' इसके बाद में, दीपिका भी ग्रुप को ज्वाइन करती हैं। 

देखें वायरल वीडियो :-
 

 

एसआरके के फैंस ने किए जमकर कॉमेन्ट

फैंस ने इस क्लिप पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, "काश काली और विक्रम ने मिलकर सौदा किया होता।" एक अन्य शख्स ने कहा, "यही वह डील थी जिसके बारे में वह ( काली) मरने से पहले बात कर रहा था।" एक दूसरे यूजर ने कहा, “उन्होंने कुछ वोटों के लिए नॉर्थ- साउथ को डिवाइड कर दिया, एसआरके और एटली और विजय ने प्यार के लिए सभी को एकजुट कर दिया।”

एटली भी रहे मौजूद

इस बीच, डायरेक्टर एटली भी मौजूद थे । शाहरुख खान की जवान के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म मेकर ने हाल ही में इच्छा जताई थी कि जवान को ऑस्कर में जाना चाहिए । वे इसके लिए जरुर कोशिश करेंगे ।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?