शाहरुख खान ने फिर दिखाया जलवा, TIME 100 रीडर पोल में SRK टॉप पर, मिले इतने फीसदी वोट

Published : Apr 07, 2023, 01:13 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 01:31 PM IST
shahrukh khan wins 2023 time 100 reader poll

सार

इस साल शाहरुख खान एक के बाद एक अपना जलवा दिखा रहे हैं। अब खबर है कि TIME मैगजीन द्वारा करवाए गए 2023 TIME100 पोल में भी वह अव्वल रहे हैं। मैगजीन के रीडर्स ने उन सेलिब्रिटीज के लिए वोटिंग की, जो उनके हिसाब इस लिस्ट में जगह पाने लायक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) 2023 TIME100 पोल में टॉप पर रहे, जिसमें रीडर्स ने उन सेलिब्रिटीज के लिए वोट किया, जो उन्हें लगा कि वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की एनुअल लिस्ट में स्थान पाने के लायक हैं। बता दें कि शाहरुख ने लियोनेल मेसी और अन्य सेलेब्स की तुलना में ज्यादा वोट प्राप्त किए। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो तकरीबन 12 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें से 4 फीसदी वोट पाकर शाहरुख खान टॉप पोजिशन पर रहे। इस लिस्ट में उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल यो, दुनिया की सबसे मशहूर टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स, मेटा (फेसबुक) के CEO मार्क जकरबर्ग और दक्षिण अमेरिकी मुल्क ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लुला डा सिल्वा शामिल हैं।

शाहरुख खान ने इन्हें भी पछाड़ा

2023 के TIME100 पोल में शाहरुख खान ने प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल से भी अधिक वोट हासिल किए। लिस्ट में इन्हें चौथा स्थान मिला, जिनमें हर एक को 1.9 प्रतिशत वोट मिले। अपने अधिकारों के लिए जंग में जुटीं ईरानी महिला प्रदर्शनकारी दूसरे नबंर पर रही, इन्हें 3 फीसदी वोट मिले। 2 फीसदी वोट पाकर तीसरे नंबर पर स्वास्थ्य कर्मी रहे, जो कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना काम करते रहे। पॉपुलर फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्हें 1.8 फीसदी वोट मिले।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने देश के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में हंगामा किया और जमकर कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने ओवरीज बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिलहाल, वह अपनी अपकमिंग फिल्म जवान और डंकी की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी फिल्म जवान 2 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में है। कहा जा रहा कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का कम चल रहा है। वहीं, डंकी के भी कुछ हिस्से की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। यह फिल्म साल के आखिरी के में रिलीज होगी। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे है। इसमें तापसी पन्नू लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें...

वैसे सीन्स नहीं करने पर प्रियंका चोपड़ा ने खोई फिल्में, मां का खुलासा

यूट्यूबर अरमान मलिक की 2 बीवियां एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट, अब दूसरी वाइफ ने दिया बेटे को जन्म-पहली वाली देगी डबल गुड न्यूज

'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी