दूसरे दिन Shaitaan के कलेक्शन में उछाल, जानें कितना कमाया अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर ने

Published : Mar 10, 2024, 08:49 AM IST
Ajay Devgn Shaitaan Day 2 Collection

सार

Ajay Devgn Shaitaan Day 2 Collection.अजय देवगन और ज्योतिका की फिल्म शैतान के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान की दूसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। जानते है कितनी रही शैतान की दूसरे दिन की कमाई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और ज्योतिका (Jyotika) की फिल्म शैतान (Shaitaan) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली, वहीं मूवी के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान की कमाई में दूसरे दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है। Sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म ने दूसरे दिन 16.01 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की थी।

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की Shaitaan

अजय देवगन की शैतान को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसने दूसरे दिन भारत में सभी भाषाओं में 16.01 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन बाद शैतान का कुल कलेक्शन 30.76 करोड़ रुपए हो गया है। शनिवार को फिल्म को कुल मिलाकर 27.92% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। बता दें कि शैतान एक भयावह रात के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है जब एक बिन बुलाए मेहमान (आर माधवन) पहाड़ियों में एक परिवार के फार्महाउस में आता है और दावा करता है कि उसने जान्हवी (जानकी बोदीवाला) को सम्मोहित कर लिया है, जो अजय देवगन की बेटी की है। फिल्म में ज्योतिका ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।

फिल्म शैतान के बारे में

अजय देवगन की फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई गई है। अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक इस फिल्म के प्रोड्यूसर है। देवी श्री प्रसाद ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वह 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले है। शैतान के बाद उनकी फिल्म मैदान 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मैदान की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होगी। अजय की फिल्म सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से होगी।

ये भी पढ़ें...

10 करोड़ कैश के साथ और क्या-क्या मिला Miss World विनर को, जानें

ये 8 हसीनाएं वसूलती हैं फिल्मों के लिए मोटी FEES, NO. 1 पर इसका नाम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक