
Shaktimaan Movie Hero And Dirctor: मुकेश खन्ना का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'शक्तिमान' लंबे समय से चर्चा में है। कहा यहां तक जा रहा था कि रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल करने वाले हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे इस फिल्म के हीरो नहीं हैं। कथिततौर पर साउथ के एक सुपरस्टार की फिल्म में लीड रोल के लिए एंट्री हुई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए भी साउथ के मशहूर डायरेक्टर को बोर्ड पर लाया गया है। यह फिल्म 1990 के दशक में टेलीकास्ट हुए टीवी शो 'शक्तिमान' पर आधारित है, जो लगातार चर्चा में बनी हुई है।
2022 में सोनी पिक्चर्स ने 'शक्तिमान' फिल्म का ऐलान किया था। तभी से मीडिया रिपोर्ट में लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर सिंह इस फिल्म के हीरो होंगे। बीच-बीच में टीवी शो 'शक्तिमान' में लीड रोल कर चुके मुकेश खन्ना ने ऐसी संभावनाओं से इशारे-इशारे में इनकार भी किया। लेकिन कयासों का दौर थमा नहीं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह नहीं, बल्कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' जैसी फ़िल्में कर चुके तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस फिल्म के हीरो होंगे। इतना ही नहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि 'मिन्नल मुरली' जैसी सुपरहिट मलयालम फिल्म को डायरेक्ट कर चुके बेसिल जोसेफ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
बॉलीवुड बबल ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “बेहद महत्वाकांक्षी 'शक्तिमान' अल्लू अर्जुन के साथ रिवाइव किया जा रहा है। इस एक्साइटमेंट को यह खबर और बढ़ा देगी कि मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' से दर्शकों और क्रिटिक्स को इम्प्रेस कर चुके बेसिल जोसेफ इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह सोनी पिक्चर्स का बेहद चर्चित प्रोजेक्ट है। टीम का लक्ष्य ओरिजिनल टीवी सीरीज को सम्मान देना और अत्याधुनिक तकनीक और मनोरंजक कहानी के साथ फिर से तैयार करना है।” इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है, "गीता आर्ट्स के साथ दो इंटरनेशनल स्टूडियोज कोलैबोरेट करने को तैयार हैं और चार अलग-अलग इंडस्ट्रीज के स्टेकहोल्डर्सइस प्रोजेक्ट को अपना समर्थन दे रहे हैं।"
अल्लू अर्जुन फिलहाल डायरेक्टर एटली कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म AA22xA6 पर काम कर रहे हैं, जिसमें हाल ही में दीपिका पादुकोण की एंट्री होगी। इसके अलावा वे सुकुमार के निर्देशन वाली 'पुष्पा 3' पर भी जल्दी ही काम शुरू होंगे।दोनों ही फ़िल्में 2027 में रिलीज हो सकती हैं।