Sharvari Wagh के लिए राजनीति में थे बड़े मौके! एक्टिंग के लिए दी कुर्बानी

Published : Jun 13, 2025, 11:24 PM IST
Sharvari Wagh

सार

जानिए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की नातिन, शरवरी वाघ के फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने की दिलचस्प कहानी। राजनीति और बिज़नेस की दुनिया को छोड़कर उन्होंने कैसे बनाई अपनी अलग पहचान?

Sharvari Wagh's birthday : शरवरी वाघ 14 जून को अपना 28 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1997 में मराठी फैमिली में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के The Dadar Parsi Youths Assembly High School से हुई । रुपरेल कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वे कम समय में ही फिल्मी दुनिया में नाम कमा चुकी हैं। 

शरवरी के लिए आसान थी पॉलिटिक्स में एंट्री
शरवरी वाघ फिल्मी दुनिया में कैसे आईं, ये सवाल अक्सर फैंस के मन में उठता है। दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने नाना के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में नाम कमाएंगी। बता दें कि उनके नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रह चुके हैं।

पिता का  बिजनेस भी संभाल सकती थी शरवरी
शरवरी के पिता शैलेश वाघ की पूरे महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। वे मुंबई के बड़े बिल्डर हैं। उनकी मां नम्रता वाघ और कस्तूरी आर्किटेक्ट हैं। यही वजह है कि लोगों को कभी इस बात का अंदेशा नहीं था कि शरवरी फिल्मी दुनिया को ज्वाइन करेंगी।

एक्टिंग से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर की संभाली कुर्सी

शरवरी वाघ ने एक्ट्रेस बनने से पहले बतौरर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया था। प्यार का पंचनामा 2 और बाजीराव मस्तानी, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में वे असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। साल 2021 में बंटी और बबली 2 से शरवरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की । वे इस मूवी वे सोनिया बबली रावत के रोल में दिखी थीं। इसके बाद साल 2020 में वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी में माया श्रीनिवासन का किरदार में शरवरी नै जान फूंक दी थी। शरवरी की अपकमिंग मूवी सितारा के तारे साल 2025 में रिलीज होगी।

शरवरी ने जीते अवार्ड

एक्ट्रेस ने बंटी और बबली 2 के लिए डेब्यू ऑफ द ईयर का आईफा अवॉर्ड जीता था। उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी हासिल किया था।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम