
Aankhon Ki Gustaakhiyan Reviews: महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपना सफ़र शुरू कर दिया है। शनाया की डेब्यू फिल्म "आँखों की गुस्ताखियां" 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी "द आइज़ हैव इट" पर बेस्ड यह रोमांटिक ड्रामा, एक ब्लाइंड म्यूजीशियन (जिसका किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है) और एक थिएटर आर्टिस्ट शनाया (जिसका किरदार शनाया ने आंखों पर पट्टी बांधी है) की कहानी है।
जब शनाया के डेब्यू का ऐलान हुआ था तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया था कि यह स्टार किड एक अंडरडॉग हो सकती है। वहीं उनकी पहली फिल्म को क्रिटिक्स और इंटरनेट यूजर्स ने अब पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।
सबा और जहान के रूप में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं। , एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “फिल्म में दो पात्रों - शनाया कपूर और विक्रांत मैसी पर फोकस है। यह शनाया कपूर की पहली फिल्म है, और यह शानदार शुरुआत है! डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन, ऑन टाइम स्क्रीन प्रेजेंस बेहद असरदार हैं। हाल के सालों में ये किसी स्टार किड का बतौर एक्टर बेस्ट डेब्यू है।
वहीं विक्रांत मैसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टेलेंटेड हैं। उनमें एक्टिंग के गुए कूट-कूटकर भरे हुए हैं। उनका पिक्चराइजेशन इतना एक्चुअल, हार्ट टचिंग और रियल है - वह कैरेक्टर को जीते हैं। साथ में, उनकी केमिस्ट्री स्टोरी को आगे बढ़ाती है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा," #आंखों की गुस्ताखियां एक अच्छी फिल्म है। कहानी सिंपल और इमोशन में डूबी हुई है।