बीफ बिरयानी और ध्वज प्रणाम ने अटकाई ये फिल्म? CBFC चाहती है 15 जगह बदलाव

Published : Oct 10, 2025, 04:29 PM ISTUpdated : Oct 10, 2025, 04:43 PM IST
shane nigam haal movie

सार

शेन निगम की फिल्म 'हाल' को सीबीएफसी ने बीफ़ बिरयानी सीन और ध्वज प्रणाम समेत 15 बदलावों का सुझाव देकर प्रमाणपत्र देने से रोका। मेकर्स ने आपत्ति की और केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Shane Aigam Haal Movie CBFC Beef Biryani Scene::  एक्टर शेन निगम की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'हाल' पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है। एक दो सीन पर नहीं, बल्कि 15 जगहों पर बदलाव करने को कहा गया है। इसमें वह दृश्य भी शामिल है, जिसमें किरदार फिल्म में बीफ बिरयानी खाते दिखते हैं।

धवज प्रणाम, बीफ बिरयानी सीन पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति

फिल्म के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म मेकर से 15 दृश्यों को हटाने की सलाह दी है। जिनमें ध्वज प्रणाम, संघम कवल उंड और बीफ़ बिरयानी खाने वाले सीन शामिल हैं।

हालांकि, फिल्म के पीआरओ के मुताबिक, निर्माताओं ने फिल्म में बीफ़ बिरयानी खाने की बात से इनकार किया है और इसे सीबीएफसी द्वारा इस सीन के बारे में महज एक अनुमान बताया है। अगर फिल्म मेकर दिए गए सुझावों पर अमल करते हैं, तो उसे सेंसर बोर्ड से "ए" सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद है। वहीं फिलहाल तो निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। फिल्म के पीआरओ के अनुसार, सीबीएफसी ने फिल्म का पहला प्रिव्यू 10 सितंबर को किया था।

किस वजह से बढ़ाई गई  हाल की रिलीज डेट

शेन स्टारर हाल मूवी का डायरेक्शन वीरा ने किया है और इसे निषाद के कोया ने लिखा है। शेन के अलावा, फिल्म में साक्षी वैद्य और जॉनी एंटनी भी लीड रोल में हैं। इससे पहले, फिल्म मेकर ने शेन की ही दूसरी फिल्म बाल्टी से टकराव से बचने के हाल मूवी की रिलीज़ की तारीख टाल दी थी।

ये भी पढ़ें-

Akshay, Aamir khan और मिथुन की नजर में क्या सक्सेस का सबसे बड़ा राज, इसी वजह से बने सुपरस्टार

फिल्म हाल के आधिकारिक प्रोडक्शन बैनर, जेवीजे प्रोडक्शंस ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज़ की तारीख टलने की खबर शेयर की थी। फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी।

ये भी पढ़ें-

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के बाद अब सुनील शेट्टी पहुंचे कोर्ट? जानें क्या है पूरा मामला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा