शत्रुघ्न सिन्हा की हुई थी सेट पर हाथापाई, बेल्ट लेकर दौड़ा था यह सुपरस्टार

फिल्म 'शान' के सेट पर शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर के बीच नोकझोंक लड़ाई में बदल गई। शत्रुघ्न के बार-बार लेट आने पर शशि कपूर ने उन्हें बेल्ट लेकर मारने दौड़ा लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इनमें से एक हैं शशि कपूर। शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों शूटिंग के दौरान हंसी मजाक करते रहते थे। हालांकि, एक बार यह हंसी-मजाक, नोकझोंक में बदल गई और दोनों की जमकर लड़ाई हो गई।

इस वजह से सेट पर लेट पहुंचते थे शत्रुघ्न सिन्हा

दरअसल हुआ यह था कि जब शत्रुघ्न और शशि फिल्म 'शान' की शूटिंग कर रहे थे। तब शत्रुघ्न रोज सेट पर काफी देरी से पहुंचते थे। वहीं शशि उनका इंतजार करते रह जाते थे। ऐसे में एक दिन शत्रुघ्न देर से आते हुए देखते ही शशि को इतना गुस्सा आया कि वो उनको बेल्ट लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान शत्रुघ्न ने उनसे मजाक करते हुए कहा था, 'देखो मैं समय का पाबंद हूं, तभी मेकर्स ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया है। मेरी इस बात को सुनकर शशि ने कहा कि देखो कितना बेशर्म इंसान है। हालांकि, ये सब एक मजाकिया तरीके से हुआ था। हम सेट पर खूब मस्ती करते थे।' वहीं इस बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जानबूझकर सेट पर लेट नहीं पहुंचते थे। उन्हें सुबह उठने में लेट हो जाता था। इसके बाद उन्हें योगा करने में समय लग जाता था, जिस वजह से वो लेट हो जाते थे। इसी वजह से वो कई बार 9 बजे की शिफ्ट में 12 बजे पहुंचते थे।

Latest Videos

इस वजह से हुई थी अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई

वहीं फिल्म काला पत्थर की शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की मारा-पिटी हो गई थी। इस बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद अपनी बायोग्राफी में बताया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में लिखा था, 'काला पत्थर के एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से मेरी लड़ाई हो गई थी। शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया था कि ये एक लड़ाई का सीन है, लेकिन मुझे बिना बताए इसे बदल दिया गया और फिर अमिताभ ने मुझे खूब मारा। ऐसे में सभी लोग शॉक रह गए थे। इस दौरान शशि कपूर ने हमें अलग किया था। इस घटना के बाद हमारी कभी बात नहीं हुई।

शत्रुघ्न सिन्हा को ऐसे मिली असली पहचान

शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 15 जुलाई, 1946 को बिहार के पटना में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद शत्रुघ्न ने एक्टिंग शुरू कर दी। काफी स्ट्रगल करने के बाद शत्रुघ्न को 'काला पत्थर' से असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने 'मेरे अपने', 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'शान', 'क्रांति', 'नसीब', 'काला पत्थर', 'लोहा' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

और पढ़ें..

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड का चौंकाने वाला बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM