वो हीरोइन, जिसे अक्षय कुमार से हुआ प्यार, अब दोनों दोस्त तक नहीं

Published : Feb 15, 2025, 10:32 PM IST
Akshay Kumar With Sheeba

सार

शीबा आकाशदीप ने अक्षय कुमार के साथ अपने अफेयर और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। 'मिस्टर बॉन्ड' के सेट पर शुरू हुआ उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया, और दोनों ने दोस्ती भी नहीं रखी।

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने एक हालिया बातचीत के दौरान अक्षय कुमार के साथ अपने अफेयर को याद किया। उन्होंने एक बातचीत के दौरान ना केवल अक्षय के साथ अपने रोमांस के बारे में बात की, बल्कि ब्रेकअप के बारे में भी बताया। शीबा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिस्टर बॉन्ड' में काम किया था, जो 1992 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे और उनका अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, यह अफेयर लंबे समय तक नहीं रहा था।

कैसे शुरू हुआ था अक्षय कुमार-शीबा का अफेयर

पिंकविला से बातचीत के दौरान जब शीबा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अक्षय कुमार को डेट किया था? जवाब में उन्होंने कहा, "जब आप जवान होते हैं और एक-दूसरे के साथ काम करते हैं तो हो जाता है इश्क।" शीबा ने इस बातचीत में अक्षय कुमार संग अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, "तुरंत पसंद किया, तुरंत्त दोस्ती हो गई।" वे कहती हैं, "हम दोनों ही फिटनेस के लिए क्रेजी हैं और फैमिली फ्रेंड्स हैं। मेरी नानी और उनकी मां एक साथ ताश खेलती थीं।"

यह भी पढ़ें : वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!

ब्रेकअप के बाद अक्षय और शीबा दोस्त भी नहीं

शीबा ने इसके आगे यह भी बताया कि अक्षय के साथ उनकी नजदीकी काफी थी, लेकिन उनका रिश्ता जल्दी ही ख़त्म हो गया। वे कहती हैं, "हम दोनों बच्चे थे। मैं इसके बारे में बात भी नहीं करती। मुझे यह बेहद फनी लगा। इसके बारे में बात करने के लिए है ही क्या? मुझे तो उस वक्त की चीजें भी याद नहीं। इसे तीन दशक हो गए हैं।" शीबा ने यह भी बताया कि ब्रेकअप के बाद अक्षय और उन्होंने दोस्त ना रहने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें : रफूचक्कर हो जाएगा मोटापा! बस फॉलो कर लो अक्षय कुमार की ये 4 TIPS

शीबा कहती हैं कि जब आप छोटे होते हैं तो बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं। वे कहती हैं, "आप इतने इमोशनल होते हैं कि उसके बाद लंबे समय तक नॉर्मल नहीं हो पते हैं। युवा प्यार बेहद इमोशनल और पावरफुल होता है और यह एक विस्फोट की तरह होता है। इसलिए जब इसमें विस्फोट होता है तो इसे नीचे आना ही पड़ता है। दोस्ती टिक नहीं पाती।"

अक्षय कुमारऔर शीबा के हालिया प्रोजेक्ट्स

शीबा आकाशदीप को हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जिगरा' में देखा गया, जिनकी लीड हीरोइन आलिया भट्ट हैं। वहीं अक्षय कुमार पिछली बार 'स्काई फ़ोर्स'में अज़र आए। उनकी आने वाली फिल्मों में 'केसरी चैप्टर 2', 'हाउसफुल 5' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई
कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज